-
Advertisement
शिमला: नियमितिकरण मांग रहे एसएमसी शिक्षकों ने किया हड़ताल का ऐलान
लेखराज धरटा/शिमला। नियमितीकरण (Regularization) की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे एसएमसी शिक्षकों (Himachal SMC Teachers) ने 30 जनवरी से हड़ताल और कक्षाओं के बहिष्कार (Boycott The classes) का ऐलान किया है। शनिवार को एसएमसी शिक्षक शिमला डीसी कार्यालय (Shimla DC Office) के बाहर क्रमिक अनशन पर बैठ गए हैं।
एसएमसी शिक्षक संघ का कहना है कि वह लंबे समय से सरकार से नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं। लेकिन उन्हें आश्वासन के सिवा और कुछ नहीं मिला। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है कि वे धरने से तभी उठेंगे, जब उनकी मांगें मान ली जाएंगी। संघ के प्रवक्ता निर्मल ठाकुर ने कहा कि सरकार ने उनके नियमितिकरण के लिए सब कमेटी (Sub Committee) बनाई। सरकार ने 31 दिसंबर 2023 तक नीति बनाने की बात कही, लेकिन फिर भी कोई एक्शन नहीं हुआ। एसएमसी शिक्षक 12 साल से दुर्गम क्षेत्रों (Hard Areas) में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। अन्य अध्यापकों को नीति बनाकर रेगुलर (Regular) किया गया, लेकिन उनके लिए कुछ नहीं किया गया।
बजट का प्रावधान करे सरकार: निर्मल ठाकुर
निर्मल ठाकुर ने बताया कि शिक्षक अगले तीन दिन तक लगातार दिन-रात क्रमिक अनशन पर रहेंगे। फिर भी सरकार न जागी तो सभी 2555 अध्यापक कक्षाओं का बहिष्कार कर शिमला में जुटेंगे। सरकार बजट न होने की बात कहती है, लेकिन अब बजट सत्र (Himachal Assembly Budget Session) आ रहा है। उन्होंने मांग की सरकार बजट सत्र में एसएमसी शिक्षकों को नियमित करने के लिए बजट का प्रावधान करे।