-
Advertisement
विशेष आर्थिक पैकेज के ऐलान के बाद Stock Market गदगद, आया जबरदस्त उछाल
नई दिल्ली। कोरोना संकट का सीधा असर देश की इकोनॉमी पर पड़ा है जिसको कम करने के लिए मोदी सरकार ने 20 लाख करोड़ रुपये के विशेष आर्थिक पैकेज (Special economic package) का ऐलान किया है। इस पैकेज का भारतीय शेयर बाजार पर काफी सकारात्मक असर पड़ा है। बुधवार को शेयर बाजार की शुरुआत जोरदार उछाल के साथ हुई। शुरुआती मिनटों में सेंसेक्स 1100 अंक की तेजी के साथ 32,400 अंक के पार कारोबार कर रहा था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 3.48 फीसदी की बढ़त के साथ 1093.17 अंक ऊपर 32464.29 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 3.43 फीसदी के उछाल के साथ 315.85 अंक ऊपर 9512.40 के स्तर पर खुला। बाजार के जानकारों का कहना है कि निवेशकों का उत्साह अभी अस्थायी है। संभवत: मुनाफावसूली के लिए निवेश किए जा रहे हैं। ये हो सकता है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से पैकेज को लेकर तस्वीर साफ किए जाने के बाद ही बाजार कोई स्थायी प्रतिक्रिया दे।
यह भी पढ़ें: PM नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन; किया विशेष आर्थिक पैकेज का ऐलान, बढ़ेगा लॉकडाउन
उद्योग जगत के लिए पैकेज का बड़ा हिस्सा
उद्योग जगत ने सरकार के फैसले का स्वागत किया है क्योंकि विशेष आर्थिक पैकेज का बड़ा हिस्सा उद्योग जगत (Industry) के लिए है। उद्योग मंडलों का कहना है कि इससे कोविड-19 महामारी और उसकी रोकथाम के लिए लागू पाबंदियों से प्रभावित अर्थव्यवस्था के पुनरुद्धार में मदद मिलेगी। पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 20 लाख करोड़ रुपये के वित्तीय पैकेज की घोषणा की जो देश के सकल घरेलू उत्पाद (Gross Domestic Product) का 10 प्रतिशत है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जल्दी ही इसके बारे में विस्तार से जानकारी देंगी। सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें आईटी, फार्मा, रियल्टी, ऑटो, एफएमसीजी, बैंक, प्राइवेट बैंक, मीडिया, मेटल और पीएसयू बैंक शामिल हैं।
मंगलवार को गिरावट पर बंद हुआ था बाजार
मंगलवार को भी दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार गिरावट पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 190.10 अंक यानी 0.60 फीसदी की गिरावट के साथ 31371.12 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 42.65 अंक यानी 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ 9196.55 के स्तर पर बंद हुआ था।