-
Advertisement

सुहागरात पर रिश्तेदारों ने कर दिया ऐसा काम, मिट्टी में मिल गए दूल्हे के सारे अरमान- Video आग की तरह फैला
Viral Video : इंटरनेट पर कब आपको कुछ अलग हटकर देखने को मिल जाए कोई पता नहीं, कई मर्तबा हैरान कर देने वाली चीजें दिनभर देखने को मिलती रहती है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब चर्चा में है। वीडियो ही ऐसा है,उसकी चर्चा हुए बिना रह ही नहीं सकती। दरअसल वीडियो में देखने पर साफ पता चल रहा है कि शादी के बाद एक दूल्हा (Groom) कितना इरिटेट होकर कुर्सी पर बैठा हुआ है। दूल्हा भी सच्चा है,सुहागरात पर रिश्तेदारों की वजह से उसकी ऐसी की तैसी फिर गई है,उसके ही नहीं बल्कि दुल्हन (Bride) के भी सारे अरमान मिट्टी में मिल गए हैं।
शादी के बाद सुहागरात (Suhagraat) एक ऐसी चीज है जिसके लिए दूल्हा-दुल्हन काफी सपने संजोए रहते हैं। इस रात के लिए दोनों के मन में कई तरह के अरमान रहते हैं। जिसके लिए खूब प्लानिंग भी होती है, लेकिन जरा सोचिए कि आपने पूरे सुहागरात के लिए अपना प्लान बना लिया हो लेकिन आपके सपनों (Dreams) पर आपके घर आए रिश्तेदार (Relatives) ही पानी फेर दे तो क्या होगा, आप मन मसोस कर रह जाएंगे। ऐसे ही एक कपल का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरफ फैल रहा है। वायरल वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि दूल्हे के कमरे में जहां दूल्हा अपनी दुल्हन के साथ सुहागरात मनाना चाह रहा था वहां घर आए रिश्तेदारों ने कब्जा कर लिया है। रिश्तेदार उस बिस्तर पर सोए हुए है,जहां दूल्हा-दुल्हन को सुहागरात मनानी थी। वहीं दुल्हन को जमीन पर और दूल्हे राजा कुर्सी पर बैठे हुए हैं। वीडियो देख कर ऐसा लग रहा है कि मेहमानों के मन में एक बार भी दूल्हा-दुल्हन पर तरस नहीं आया होगा।
वीडियो को लाइक भी किया, कमेंट भी किए
वीडियो को @foofaji नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है तो उस पर अपने कमेंट भी लिखे हैं।
-राहुल कुमार