-
Advertisement
सुक्खू सरकार का अफसरशाही पर पहला एक्शन, डीसी किन्नौर हटाए
शिमला। हिमाचल में कांग्रेस की सरकार (Congress Govt) बनते ही सुक्खू की सरकार ने अफसरशाही पर पहला बड़ा एक्शन लिया है। सुक्खू सरकार ने जिला किन्नौर के डीसी आबिद हुसैन सादिक (Kinnaur DC Abid Hussain Sadiq) का तबादला विशेष सचिव वन शिमला में कर दिया है। इस पद का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे आईएएस चन्द्र प्रकाश वर्मा को भारमुक्त कर दिया गया है। किन्नौर के एडीएम सुरेंद्र सिंह राठौर डीसी किन्नौर का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे। इस संबंध में सोमवार को अधिसूचना जारी हुई है।
यह भी पढ़ें: Breaking: नई सरकार करेगी BJP कैबिनेट के फैसलों की समीक्षा, नियुक्तियों पर भी लगाई रोक
बता दें कि किन्नौर कांग्रेस कमेटी (Kinnaur Congress Committee) डीसी रहे आबिद हुसैन सादिक को लेकर काफी मुखर थी। चार माह पहले किन्नौर जिला कांग्रेस अध्यक्ष उमेश नेगी ने शिमला में प्रेस वार्ता कर डीसी किन्नौर की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए थे। जिला कांग्रेस ने चुनाव आयोग से भी तत्कलीन डीसी को बदलने की शिकायत की थी। डीसी किन्नौर के बाद आगामी दिनों में कई जिलों के डीसी और एसपी भी बदले जाने है। किन्नौर के डीसी से प्रशासनिक फेरबदल की शुरुआत हो गई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group