-
Advertisement
हर चुनाव वाले राज्य को पीएम बताते हैं अपना घर, दौरे करते हैं-पर देते कुछ नहीं: हिमाचल कांग्रेस
शिमला। हिमाचल में बीजेपी सरकार (BJP Govt) ने पांच साल में कोई काम नहीं किया, जिसके लिए उन्हें अब चुनाव के समय पीएम मोदी (PM Modi) के चेहरे का सहारा लेना पड़ रहा है। जयराम सरकार (Jai Ram Govt) ने अगर पांच साल काम किया होता तो उन्हें आज अपने केंद्रीय नेतृत्व को हिमाचल में नहीं बुलाना पड़ता। यह बात हिमाचल कांग्रेस प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू और कांग्रेस उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने कही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने उपचुनाव में सीएम के चेहरे को पूरी तरह से नकार दिया था। इसी के चलते अब बीजेपी पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ने जा रही है।
यह भी पढ़ें:हल्ला बोल रैली में गरजे मुकेश अग्निहोत्री, बोले- सीएम ने भी माना कि प्रदेश में आ रही कांग्रेस की सरकार
सुक्खू ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने यह मान लिया है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार (Congress Govt) आने वाली है। बीजेपी, आरएसएस और सीआईडी के इंटरनल सर्वे में भी बीजेपी की सरकार जाती हुई दिख रही है। इसके चलते बीजेपी के केंद्रीय संगठन को हिमाचल में डेरा जमाना पड़ रहा है। वहीं जयराम सरकार ने अपनी हार के डर से मौजूदा मंत्रियों और विधायकों के टिकट काटने का मन बना लिया है। सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) ने कहा कि आज मौजूदा बीजेपी सरकार से हर वर्ग परेशान है। उन्होंने कहा कि जिस उम्मीद के साथ जनता ने बीजेपी को सत्ता सौंपी थी, उसे सरकार पूरा नहीं कर सकी है। सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी (Congress Party) की आम जनता, मजदूरों बागवानों की आवाज है और जनता ने कांग्रेस पार्टी को सत्ता में लाने का मन बना लिया है।
बीजेपी पीएम मोदी के चेहरे पर लड़ रही चुनाव. नरेश चौहान
वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष नरेश चौहान (Congress Vice President Naresh Chauhan) ने कहा कि बिलासपुर की रैली के बाद अब पीएम नरेंद्र मोदी चंबा आ रहें हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी पिछले आठ सालों में आठ बार हिमाचल दौरे पर आ चुके हैं, लेकिन प्रदेश को कोई बड़ी राहत नहीं दे सके। चुनावों के समय पीएम के हिमाचल दौरे से यह साबित हो गया है कि प्रदेश सरकार पांच सालों में फेल हुई है अब पीएम को चेहरा बनाया जा रहा है। नरेश चौहान ने कहा कि सीएम विकास के मुद्दे पर वोट मांगे। पांच सालों में कितने लोगों को रोजगार दिया गया, इस पर श्वेत पत्र लाए ओर फिर जनता के बीच जाएं। उन्होंने कहा कि पीएम लगातार हिमाचल के दौरे कर रहें हैं। वह हिमाचल को अपना घर बताते हैं, लेकिन उन्होंने आज तक अपने घर को दिया कुछ नहीं। जहां भी चुनाव होते हैं, उसे पीएम अपना घर बताते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group