-
Advertisement
Summerhill |13 Bodies Recovered | 20 Suspected Buried |
शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पहले समरहिल फिर कृष्णा नगर में हुए हादसे में जान.माल की भारी क्षति हुई है। समरहिल में पिछले 3 दिनों से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है ऐसे में अब तक वहां से 13 शव निकाले गए हैं जबकि अभी भी 20 लोगों के दबे होने की आशंका जताई गई है। इसको लेकर शिमला नगर निगम के महापौर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन को तेजी से किया जा सके इसको लेकर विभिन्न विभागों की एक बैठक भी बुलाई गई है ताकि मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा किया जा सके। वही शिमला के रिहायशी इलाकों में पेड़ मुसीबत का सबब बने हुए हैं ऐसे में नगर निगम उनको हटाने के काम में भी जुटा हुआ है।