-
Advertisement
सुरेश कश्यप के BJP प्रदेशाध्यक्ष होने के मायने
नाहन। हिमाचल बीजेपी के नए अध्यक्ष (Himachal BJP President) सांसद सुरेश कश्यप का पहला लक्ष्य पार्टी की प्रदेश में सरकार को 2022 में रिपीट (Repeat Jai Ram Govt in 2022) करवाना है। उनका कहना है कि पार्टी ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है, इसके लिए वह पार्टी के शीर्ष नेतत्व का आभार जताते हैं तो साथ ही सीएम जयराम ठाकुर सहित प्रदेश के नेताओं का भी धन्यवाद करना चाहते हैं।
पार्टी प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलते ही सुरेश कश्यप (Suresh Kashyap) ने हिमाचल अभी अभी से फोन पर कहा है कि मजबूती के साथ सबको साथ लेकर काम करते हुए आगे बढेंगे। सुरेश को जिस वक्त पार्टी का प्रदेशाध्यक्ष मनोनीत किया गया उस वक्त वह अपने संसदीय क्षेत्र के तहत सिरमौर में ही मौजूद थे। उन्होंने कहा कि जो बातें अभी तक हुई हैं ,उन्हें हम भुलाकर एक नई रणनीति के तहत आगे बढ़ेंगे। उनका कहना है कि हिमाचल प्रदेश में सीएम जयराम की अगुवाई में सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है, इसी दम पर हम वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पुनः सरकार बनाएंगे। याद रहे उनकी ये तैनाती डॉ. राजीव बिंदल (Dr Rajeev Bindal) के इस्तीफे के बाद हुई है।