-
Advertisement
हिमाचल में यहां मिला संदिग्ध गुब्बारा, लिखी है ऐसी भाषा जिसका नहीं चल रहा पता
मंडी। हिमाचल के मंडी (Mandi) जिला के तहत आने वाले धर्मपुर थाना क्षेत्र के जागणा गांव में एक संदिग्ध गुब्बारा (Suspicious Balloon) मिला है। गांव के लोगों ने जब इस गुब्बारे को देखा तो इसकी सूचना स्थानीय पंचायत को दी जिनके माध्यम से यह जानकारी धर्मपुर (Dharampur) पुलिस थाना तक पहुंची। पुलिस थाना धर्मपुर की टीम ने तुरंत मौके पर आकर संदिग्ध गुब्बारे को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। इस पारदर्शी गुब्बारे पर किसी भाषा में कुछ लिखा हुआ है, जोकि समझ में नहीं आ रहा है। देखने में यह भाषा उर्दू की तरह लग रही है लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह उर्दू ही है या कोई और भाषा है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: दो हजार में डोला पटवारी का इमान, रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
क्षेत्र में ही मजदूरी करने आए जम्मू-कश्मीर के लोगों से भी इस भाषा को पढ़ने का निवेदन किया गया, लेकिन उन्होंने भी इसे अरबी भाषा बताकर अनुवाद करने में असमर्थता जाहीर की है। ग्राम पंचायत भरौरी के उपप्रधान कश्मीर सिंह ठाकुर ने बताया कि संदिग्ध गुब्बारे को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि गुब्बारे पर क्या लिखा हुआ है। वहीं, डीएसपी सरकाघाट तिलक राज ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि गुब्बारा कहां से आया और इस पर क्या लिखा है, इन बातों को लेकर जांच की जा रही है। जांच में जो बातें सामने आएंगी उसी आधार पर आगामी कार्रवाई अम्ल में लाई जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page