-
Advertisement
Taj के दीदार का बढ़ा इंतजार, Tourist के लिए नहीं खोला गया
ताज के दीदार का इंतजार एक बार फिर बढ़ गया है। दुनिया के सात अजूबों में शामिल आगरा के ताजमहल (Taj Mahal) को आज यानी छह जुलाई से पर्यटकों के लिए नहीं खोला गया। शहर में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है। पिछले चार दिन में आगरा में 55 नए मामले सामने आए हैं। इसी कारण ताजमहल समेत जिले के तीन ऐतिहासिक स्मारकों को सोमवार से फिर से खोलने के फैसले को रोक दिया गया है। ताजमहल, फतेहपुर सीकरी और आगरा किला तीनों बफर जोन के अंदर हैं।
ये भी पढे़ं – हिमाचल के इस जिले में होगी Tourist Guide की फ्री ट्रेनिंग, करें आवेदन
आगरा के डीएम प्रभु नारायण सिंह का कहना है कि हमने लोगों के हित में यह फैसला लिया है। उनका कहना है कि पूरे शहर में 71 कंटेनमेंट जोन हैं। अगर इन ऐतिहासिक स्थलों को खोला जाता है तो पर्यटक आएंगे, जिससे कोरोना वायरस फैलने का खतरा है। इसलिए इस समय इन स्मारक को खोला जाना उचित नहीं होगा। इससे पहले यूपी के पर्यटन मंत्री ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि छह जुलाई से ताजमहल और बाकी ऐतिहासिक स्मारक को आगरा में खोल दिया जाएगा, लेकिन आगरा में बढ़ते कोरोना के मामलों के चलते प्रशासन ने अग्रिम आदेश तक अभी फिलहाल किसी भी ऐतिहासिक स्मारक को ना खोले जाने का निर्णय लिया है। ताजमहल पिछले 110 दिनों से बंद है।
आज से खुले स्मारकों के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर
1. सिर्फ नॉन-कंटेनमेंट जोन में आने वाले स्मारकए म्यूजियम ही खुले
2. एंट्री टिकट सिर्फ इलेक्ट्रॉनिक मोड में जारी होंगे
3. पार्किंगए कैफेटेरिया में सिर्फ डिजिटल पेमेंट की परमिशन
4. विजिटर्स को एंट्रेस पर अपना फोन नंबर बताना पड़ रहा, ताकि बाद में जरूर पड़े तो कॉन्टैक्ट किया जा सके
5. दिन में 1,000 से 1,500 विजिटर्स को ही एंट्री
6. विजिटर्स को सोशल डिस्टेंसिंग रखनी होगी, मास्क पहनना जरूरी होगा
7. ग्रुप फोटोग्राफी की परमिशन नहीं
8. लाइट एंड साउंड शो और फिल्म शो अगले आदेश तक बंद रहेंगे
9. वैलिड लाइसेंस वाले गाइड और फोटोग्राफर को ही परमिशन
10. स्मारक के अंदर खाने की इजाजत नहीं