-
Advertisement
निंगमा परंपरा के प्रमुख तकलुंग त्सेत्रुल रिनपोछे ने दलाई लामा से लिया आर्शीवाद
धर्मशाला। तिब्बती बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा (Dalai Lama) ने गुरुवार को मैकलोडगंज (Mcleodganj) में तिब्बती बौद्ध धर्म के निंगमा स्कूल के प्रमुख तकलुंग त्सेत्रुल रिनपोछे (Taklung Tsetrul Rinpoche) के रूप में पहचाने गए 4 वर्षीय नवांग ताशी राप्टेन और उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और उन्हें आशीर्वाद दिया।
इसके बाद वह पूजा अर्चना के लिए तिब्बती संसद के समीप नेचूंग बौद्ध मठ पहुंचे। इस दौरान रिनपोछे की मां ने कहा कि गुरु 2 दिवसीय दौरे पर धर्मशाला पहुंचे है और इसके बाद वापस शिमला के लिए रवाना होंगे।
बता दंे कि लाहुल स्पीति के 4 साल के बच्चे नवांग ताशी राप्टेन (Nawang Tashi Rapten) की पहचान रिनपोछे के पुनर्जन्म के रूप में हुई है। नवांग ताशी राप्टेन को 28 नवंबर को शिमला (Shimla) के दोरजीदक बौद्ध मठ में एक धार्मिक समारोह में तिब्बती बौद्ध धर्म के निंगमा स्कूल के प्रमुख तकलुंग त्सेत्रुल रिनपोछे के पुनर्जन्म के रूप में औपचारिक रूप से पहचाना गया। 2015 में रिनपोछे का निधन हो गया था। उनके धार्मिक शिक्षक के रूप में उनकी औपचारिक पहचान के लिएए कई बौद्ध भिक्षुओं ने मठ में नवांग का स्वागत किया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group