-
Advertisement
TMKOC : एक और एक्टर ने छोड़ा तारक मेहता शो, फैन ने सोशल मीडिया पर बताया सच
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो (Tarak Mehta ka ooltha Chshma ) के कई किरदार शो को अलविदा कह चुके हैं। अब एक और एक्टर (Actor) के शो छोड़ने की बातें हो रही हैं। इस बात का खुलासा तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एक फैन ने किया है।
Kush Shah urf Goli pic.twitter.com/kVhRd72vLJ
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) June 20, 2024
न्यूयॉर्क में गोली से मिला फैन
यहां हम बात एक्टर कुश शाह (Kush Shah) की कर रहे हैं जो तारक मेहता का उल्टा चश्मा‘ (Tarak Mehta ka ooltha Chshma )में गोली के रोल के लिए जाने जाते हैं। वह बचपन से ही इस शो का हिस्सा रहे हैं। हाल ही में ऐसी खबरें सामने आईं थीं कि वह शो छोड़ देंगे। वहीं, अफवाहों के बीच गोली के एक फैन ने सोशल मीडिया (Social Media) पर पोस्ट शेयर कर बताया है कि एक्टर क्यों शो छोड़ रहे हैं। यह फोटो न्यूयॉर्क (New York) की है। जिसमें गोली अपने फैन के साथ दिख रहे हैं। इसके कैप्शन में फैन ने लिखा- अचानक कुश शाह से मुलाकात हुई, पोस्ट में लिखा है, ‘स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी (Statue of Liberty) जाते समय अचानक मुझे न्यूयॉर्क में कुश शाह उर्फ गोली मिला। उन्होंने मुझे बताया कि उन्होंने शो छोड़ दिया है और न्यूयॉर्क में अपनी पढ़ाई कर रहे हैं।’