-
Advertisement
Himachal में शिक्षकों और गैर शिक्षकों को 4 अप्रैल तक छुट्टी, पुस्तकालय भी रहेंगे बंद
शिमला। हिमाचल में स्कूल-कॉलेजों के बाद अब शिक्षकों और गैर शिक्षकों (Teachers and non-Teachers) को भी 4 अप्रैल तक छुट्टी (Vacation) दे दी गई है। इसमें ग्रीष्म व शीतकालीन स्कूल शामिल हैं। इसके अलावा उच्चशिक्षा विभाग (Higher Education Department) द्वारा नियंत्रित पुस्तकालय भी 4 अप्रैल तक बंद रहेंगे। हालांकि 3 अप्रैल को पहले ही छुट्टी की घोषणा कर दी गई थी और 4 अप्रैल को रविवार है। यानि 2 व 3 अप्रैल को शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों व गैर शिक्षकों को भी छुट्टी दे दी गई है। इसको लेकर शिक्षा विभाग (Education Department)ने अधिसूचना भी जारी कर दी है। शिक्षा विभाग द्वारा जारी अधिसूचना (Notification) के अनुसार 5 से 10 अप्रैल तक जमा दो कक्षाओं तक दाखिले बिना किसी विलंब शुल्क के होंगे।
यह भी पढ़ें: Himachal: प्रमोट होंगे 9वीं और 11वीं के छात्र- विभाग ने जारी किए निर्देश
शुल्क के साथ 30 अप्रैल 2021 तक स्कूलों में दाखिले (Admission to schools) लिए जाएंगे। अधिसूचना के अनुसार विलंब शुल्क (Late fee) हिमाचल प्रदेश सैकेंडरी एजुकेशन कोड 2012 के तहत लिया जा सकेगा। बता दें कि 27 मार्च 2021 को जारी आदेश की निरंतरता में ये आदेश जारी किए गए हैं। ये आदेश उच्चशिक्षा विभाग के निदेशक डॉ. अमरजीत शर्मा ने जारी किए हैं। बता दें कि इससे पहले बीते रोज शिक्षा विभाग ने नॉन बोर्ड के विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट करने का बड़ा फैसला लिया था। जबकि पहले जारी आदेश में 31 मार्च को अंतिम नतीजा जारी होना था। शिक्षा विभाग के मुताबिक टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ को 4 अप्रैल तक छुट्टी रहेगी।
हिमाचल में 4 अप्रैल तक हैं सभी शिक्षण संस्थान
हिमाचल में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने पहले ही सभी शिक्षण संस्थानों को 4 अप्रैल तक बंद करने का निर्णय लिया है। सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया था। जिसके अनुसार प्रदेश के सभी स्कूल, कॉलेज, यूनिवसिर्टी और टेक्नीकल यूनिवर्सिटी आईटीआई, इंजीनियरिग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, को 27 मार्च से 4 अप्रैल तक बंद रखने का निर्णय लिया गया था।