-
Advertisement
Temples of Mandi | Chaitra Navratri | Devotees |
मंडी/ बुधवार से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो गई है। इस बार चैत्र नवरात्रि 22 मार्च से 30 मार्च तक मनाए जा रहे हैं। पूरे देश सहित मंडी के मंदिरों में भी चैत्र नवरात्रों की खासी धूम देखी जा रही है। नवरात्रि 9 दिनों का उत्सव है जिसमें मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है। नवरात्रि के पहले दिन मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप माँ शैलपुत्री की पूजा की जाती है। ऐसी मान्यता है कि नवरात्रि के दिनों में यदि भक्तों मां दुर्गा की विधिवत पूजा श्रद्धा भाव के साथ करते हैं तो उनकी हर मनोकामना पूर्ण होती है। छोटी काशी मंडी टारना माता, बृजेश्वरी माता, सिद्ध काली, भीमा काली, महिषासुर मर्दिनी सहित विभिन्न मंदिरों में पहुंचकर श्रद्धालु मां का आशीर्वाद लेकर मंगल जीवन की कामना कर रहे हैं। माता भीमा काली मंदिर के पुजारी भागीरथ विशिष्ट में बताया कि नवरात्रों के शुभ अवसर पर मंदिर में दुर्गा पाठ किया जा रहा है। इसके साथ ही ब्राह्मणों द्वारा मंदिर में शतचंडी का यज्ञ भी किया जा रहा है। मां की विधिवत पूजा अर्चना के बाद शतचंडी के यज्ञ का शुभारंभ किया गया जो कि नवरात्रि के 9 दिनों तक यह यज्ञ चलेगा। वहीं उन्होंने बताया कि मंदिर कमेटी की ओर से श्रद्धालुओं के लिए उचित व्यवस्था की गई है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो।