-
Advertisement

हिमाचल के मॉनसून सत्र में दिखेगी चाक-चौबंद सुरक्षा, पठानिया ने ली बैठक
शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के 18 सितंबर से शुरू होने वाले मॉनसून सत्र (Himachal Vidhansabha Monsoon Session) में इस बार सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम (Foolproof Security Arrangement) रहेंगे। बिना ई-प्रवेश पत्र के बिना विधानसभा में एंट्री नहीं होगी और ई-प्रवेश पत्र भी ऑनलाइन ही बनवाना होगा। QR कोड से लैस इस ई-प्रवेश पत्र (E-Admission Card) में व्यक्ति का पूरा डेटाबेस होगा। यह सभी निर्णय मंगलवार को राज्य विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया की अध्यक्षता में हुई सुरक्षा प्रबंधों को लेकर बैठक में लिए गए।
मॉनसून सत्र 18 से 25 सितंबर तक चलेगा। कुलदीप पठानिया ने कहा कि विधानसभा में आने वाले अधिकारियों और प्रेसकर्मियों की सुविधा को देखते हुए दीर्घा पास, स्थापना पास और प्रेस पास को प्रमुखता से प्रदर्शित किया जाएगा, ताकि फ्रिस्किंग (Frisking) न्यूनतम हो। उन्होंने सभी अधिकारियों को सुरक्षा में कोई कोताही न बरतने और सीसीटीवी, ड्रोन कैमरों से निगरानी सुनिश्चित करने को कहा।
यह भी पढ़े:सरकार ने बुलाया संसद का विशेष सत्र, होंगी 5 बैठकें: राजनीतिक गलियारों में चर्चा गर्म
इस तरह होगी पार्किंग की व्यवस्था
प्रेस संवाददाताओं का प्रवेश गेट नं. 3,4,5 और 6 से होगा। विधानसभा परिसर की मुख्य पार्किंग (Amin Parking) में केवल मंत्रियों, विधायकों, मुख्य सचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिवों और प्रशासनिक सचिवों के वाहनों को ही पार्किंग की अनुमति होगी। विधानसभा सचिवालय अधिकारियों/ कर्मचारियों को गेट नं. 2 से महालेखाकार कार्यालय के बीच मॉल रोड (चिन्हित स्थानों पर) पर पार्किंग सुविधा मिलेगी। विधानसभा में मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी।