-
Advertisement
कुल्लू के सैंज में दर्दनाक हादसा- घर लौट रहे दो युवकों की कार खाई में गिरी , मौके पर मौ#त
Himachal Accident: कुल्लू जिले के सैंज के शरण गांव के पास एक कार करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में जान गंवाने वाले युवक सुचेहन पंचायत के करटाह और मातला गांव के रहने वाले थे।
कुल्लू जिले के सैंज के शरण गांव के पास एक कार करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा देर रात को पेश आया।#HimachalAccident #Sainj #Kullu #Followers #youthsdied pic.twitter.com/7CRKlRnYfw
— Himachal Abhi Abhi (@himachal_abhi) October 22, 2025

हादसा देर रात को पेश आया। गाड़ी के सवार होकर दोनों युवक रात को अपने घर लौट रहे थे। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। बंजार अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस जांच में जुटी है।
तुलसी
