-
Advertisement
पढ़े क्या है Solan में ट्रक वर्कशाप और Medical lab खुली रहने का समय
सोलन। जिला में एनएच किनारे ट्रकों की सभी वर्कशाप (Truck workshop) खुली रहेंगी। इसके अलावा जिला में सभी सरकारी और निजी चिकित्सीय परीक्षण प्रयोगशालाएं (Medical lab) भी सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक खुली रहेंगी। यह निर्देश आज डीसी केसी चमन ने जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि यह आदेश आवश्यक सामान की आपूर्ति के लिए परिवहन के उपयोग में लाए जा रहे वाहनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जारी किए गए हैं। इन आदेशों के अनुसार जिला सोलन (Solan) में घोषित कर्फ्यू के दौरान राष्ट्रीय उच्च मार्गों पर ट्रकों की सभी कार्यशालाएं खुली रहेंगी। जबकि जिला की सभी सरकारी एवं निजी चिकित्सीय परीक्षण प्रयोगशालाएं (मेडिकल लैब) भी सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक खुली रहेंगी। यह आदेश आज से सोलन जिला के पूर्ण रूप से सील क्षेत्रों के अतिक्ति अन्य सभी क्षेत्रों में लागू होंगे।