-
Advertisement
दो दिन पहले अनुराग ठाकुर अस्पताल का कर गए उद्घाटन, आज लटके मिले ताले
स्वारघाट। हालांकि हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में उद्घाटनों, उदघोषणाओं का दौर अनवरत चला हुआ है। मगर इन उद्घाटनों में सुविधाओं का दम कितना है वह आज उपमंडल स्वारघाट (Swarghat) के तहत आने वाली पंचायत तन्बौल (Tanboul) में देखने को मिला। दरअसल यहां दो लोगों को आवारा सांड (Stray Bull) ने बुरी तरह से जख्मी कर दिया। इन दोनों जख्मियों की पहचान रोशन लाल पुत्र पोहथी राम निवासी नालागढ़ व जगरनाथ शर्मा निवासी श्री नैना देवी जिला बिलासपुर (Bilaspur) के रूप में हुई है। घायल जगरनाथ शर्मा ने बताया कि सुबह करीब 7 बजे जब वह दोनों नलके से पानी भरने के लिए गए। इसी दौरान तीन आवारा सांड दौड़ते हुए उनकी तरफ आएए जिनमें से एक सांड ने रोशन लाल को उसकी जांघ से उठाकर फेंक दिया। इन दोनों जख्मियों को एक एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी स्वारघाट में लाया गया। मगर जैसे ही उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया तो वहां ताले लटके हुए पाए गए।
यह भी पढ़ें:अनुराग ठाकुर का तंज कांग्रेसी सोचते बहुत हैं, लेकिन करते कभी भी नहीं
आलम यह रहा कि दोनों जख्मियों को अपने जख्मों की पीड़ा लेकर घंटों तक इंतजार करना पड़ा। वहीं रोशनलाल को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया है और उसे नालागढ़ रैफर कर दिया गया है। जबकि दूसरे व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। बताया जा रहा है कि इस अस्पताल का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) ने दो दिन पहले ही किया था। उद्घाटन तो आनन-फानन में कर दिया था, मगर यहां इमरजेंसी 24 घंटे की सुविधा नहीं थी। अब जनता के मन में यह सवाल है कि यदि सुविधा ही पूरी नहीं थी तो उद्घाटन करने की जल्दबाजी भी क्या थी। वहीं अस्पताल (Hospital) के अंदर की दीवारें भी अपनी स्थिति को चीख-चीख कर बयान कर रही हैं। उद्घाटन को अभी महज दो दिन ही हुए हैं पर दीवारों का पेंट उखड़ना शुरू हो गया है। इसलिए यह भी सवाल उठ रहा है कि यह कैसी गुणवत्ता है।