-
Advertisement
कुल्लू के निरमंड में हादसाः खाई में गिरी कैंपर, दो की मौके पर मौत
हिमाचल प्रदेश में एक दर्दनाक हादसा ( Accident) हुआ है। इस हादसे में दो लोगों की मौत (Death) हो गई। हादसा जिला कुल्लू के निरमंड उपमंडल के तहत डमहेली में हुआ है। यहां पर बोलेरो कैंपर खाई में गिर गई। खाई में गिरने से कैंपर के परखच्चे उड़ गए।
हादसे में कैंपर चालक सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। मरने वालों की पहचान लहर सिंह(45) पुत्र निका राम व पांकवा व कमु(26) पुत्र ईश्वर दास निवासी पांकवा , निरमंड के रूप में हुई है। जैसे ही लोगों को हादसे का पता चला तो पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
यह भी पढ़े:सुंदरनगर में नशे में धुत्त कार चालक ने रौंद दिए 3 बच्चे, एक बच्ची की मौत