-
Advertisement
चंबा के हटली में फैक्टरी में आगः दो मजदूर लापता, तीन को बचाया
पुनीत शर्मा/ चंबा। जिला के भटियात उपमंडल के तहत एक फैक्टरी में आग लगने की एक घटना में दो मजदूर लापता है और तीन को बचा लिया गया है। यह फैक्टरी हटली पंचायत के इंडस्ट्रियल एरिया में वेस्ट प्रोसेसिंग की थी। जानकारी के अनुसार देर शाम इस फैक्टरी में अचानक आग लग गई। जिस समय आग लगी उस समय यहां पर पांच मजदूर सो रहे थे। जिनमें से तीन को बचा लिया है और दो लापता बताए जा रहे हैं। इस घटना में करीब दो करोड़ रुपए का नुकसान होने का अनुमान है। यहां टनों के हिसाब से प्लास्टिक मौजूद था
यह भी पढ़ें- पांवटा साहिब में 6 ओवरलोडेड टिप्परों पर किया 1.40 लाख का जुर्माना
गत देर रात हटली स्थित अवस्थी ई वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट में करीब 11 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही चंबा तथा कांगड़ा से 5 अग्निशमन वाहन मौके पर आग बुझाने में जुट गए। प्लास्टिक आदि होने के कारण आग को काबू पाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं अभी तक आग पूरी तरह काबू में नहीं आई है। यहां घटना के वक्त 5 मजदूर भी सोए हुए थे। इनमें से 3 आग लगने के बाद सुरक्षित बाहर निकल आए जबकि विवेकानंद पुत्र विश्वनंद निवासी बिहार और सूरज कुमार निवासी नेपाल अभी लापता है। एसडीएम भटियात, तहसीलदार सिहुतां, प्रधान ग्राम पंचायत हटली और सभी अधिकारी मौजूद रहे ।