-
Advertisement
Accident: ब्यास नदी में बहे दो पर्यटक, सेल्फी लेते समय पेश आया हादसा
Two Tourists Drowned In Beas: कुल्लू। मनाली के नेहरू कुंड के पास सेल्फी (Selfie) लेते समय दो पर्यटक ब्यास नदी (Beas River) में बह गए। पुलिस ने युवती का शव बरामद कर लिया है जबकि युवक अभी लापता है। मृतक युवती की पहचान, 23 वर्षीय ऋचा तिवारी, मध्यप्रदेश और लापता युवक की पहचान सौरभ शाह हैदराबाद 32 वर्षीय के रूप में हुई है। युवक को तलाश करने के लिए पुलिस द्वारा सर्च ऑपरेशन जारी है।
जानकारी के अनुसार, मनाली के नेहरू कुंड (Nehru Kund) के पास ऋचा तिवारी सेल्फी ले रही थी कि अचानक उसका पैर फिसला और वह ब्यास नदी में गिर गई। युवती को बचाने के लिए युवक नदी में उतरा और वह भी बह गया। पुलिस मौके पर मौजूद है और सर्च ऑपरेशन (Search Operation) जारी है।
यह भी पढ़े:Solan: ड्यूटी में कोताही बरतने पर हेड कांस्टेबल सस्पेंड, तीन लाइन हाजिर
-तुलसी
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Follow the Himachal Abhi Abhi WhatsApp Channel