-
Advertisement
Basement की निर्माणाधीन दीवार गिरने से दबे दो मजदूर, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर
गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम जिले के फरुखनगर कस्बे में दीवार के नीचे दबने से एक मजदूर (Worker) की मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर है। जानकारी के अनुसार यहां की गल्ला मंडी के सामने धर्मकांटा से सटी एक इमारत का निर्माण (Building construction) चल रहा था जिसमें चार श्रमिक लगे हुए थे। एक दिन पहले ही तैयार हुई बेसमेंट की दीवार सोमवार सुबह करीब दस बजे ढह गई जिसके नीचे आकाश व रणजीत नाम के दो मजदूर आ गए।
यह भी पढ़ें: अमृतसर में BSF के 16 जवान कोरोना पॉजिटव, जालंधर में आठ, पटियाला में नौ नए मामले
स्थानीय लोगों ने दोनों को किसी तरह बाहर निकाला और सामुदायिक चिकित्सा सेंटर ले गए जहां पर डॉक्टर (Doctor) ने देखते ही आकाश को मृत घोषित कर दिया जबकि रणजीत की हालत गंभीर बताई जा रही है। आकाश बिहार के मोतिहारी जिला के गांव पूरन छपरा के रहने था। रणजीत भी इसी गांव का रहने वाला है। घटना की सूचना पाकर फरुखनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। इमारत बनाने का ठेका लेने वाला व्यक्ति घटना के बाद वहां से फरार गया। पुलिस पड़ताल कर रही है।