-
Advertisement
Rohru में खाई में समाई कार , दो युवकों की गई जान , 3 गंभीर घायल
शिमला। कोरोना संकट के बीच जिला के रोहड़ू ( Rohru) उपमंडल में एक सड़क हादसे ( Road Accident) में दो युवकों की मौत हो गई जबकि की तीन गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसा दोपहर बाद करीब 3. 40 बजे के करीब रोहड़ू- टिक्कर मार्ग पर पौधार के पास हुआ है। पुलिस ( Police)ने मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को अस्पताल पहुंचा।
यह भी पढ़ें: कोविड-19 संकट के बीच Bali-Sudhir आए सामने, Jai Ram सरकार के समक्ष यूं रखी अपनी बात
जानकारी के अनुसार जुब्बल तहसील के भोलाड़ गांव के पांच लोग कार (HP-10B-5150) में सवार हो कर जा रहे थे। रोहड़ू- टिक्कर मार्ग पर पौधार के पास उनकी कार खाई में गिर गई और दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान अक्षय चौहान( 23) पुत्र देव राज चौहान व मितुल चौहान ( 24) पुत्र हुक्म चन्द निवासी भोलाड, जुब्बल के रूप में हुई है। हादसे में उज्जवल चौहान( 17 वर्ष) पुत्र पदम सिंह चौहान, पारस चौहान( 18) पुत्र सुखचैन चौहान, पुनित चौहान( 16) पुत्र चमन चौहान सभी निवासी भोलाड, जुब्बल गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए रोहड़ू अस्पताल पहुंचाया गया है।