-
Advertisement
उत्तराखंड: Coronavirus के 17 नए मामले आए सामने; पूर्व CM हरीश रावत हुए क्वारंटाइन
देहरादून। पहाड़ी राज्य उत्तराखंड (Uttarakhand) में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर जारी है। राज्य में सोमवार को 17 नये कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। नैनीताल, पौड़ी, टिहरी, रुद्रप्रयाग में तीन तीन केस सामने आए। जबकि बागेश्वर और पिथौरागढ़ में दो-दो मामले और अल्मोड़ा जिले में एक मामला सामने आया। नए मरीजों में से अधिकतर पिछले दिनों महाराष्ट्र के मुंबई से आये थे। इसी के साथ राज्य में कुल कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या 1836 पहुंच गई है। वहीं इन 1,836 मरीजों में से 1,135 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं जबकि नौ लोग राज्य से बाहर चले गए हैं। बुलेटिन में बताया गया कि वर्तमान में राज्य में संक्रमण के 668 मामले हैं। इसी के साथ अब तक, राज्य में कोरोना वायरस के कारण 24 लोगों की मौत हुई है।
यह भी पढ़ें: तमिलनाडु में Covid-19 संक्रमण तेज: चेन्नई व 3 ज़िलों के कुछ हिस्सों में 19-30 जून तक Lockdown
अभी तक राज्य में कुल 46573 सैंपल लिए जा चुके हैं
वहीं सोमवार को ठीक होकर घर जाने वालों की संख्या 24 रही। कुल 1021 निगेटिव केस सामने आए। अभी भी 4686 मरीजों की रिपोर्ट आनी बाकि है। अभी 9485 मरीजों को संस्थागत क्वारंटाइन किया गया है। 1229 मरीजों की रिपोर्ट जांच को भेजी गई। इसमें 213 सैंपल अल्मोड़ा, 50 बागेश्वर, 85 चमोली, 193 देहरादून, 200 हरिद्वार, 29 नैनीताल, 40 पौड़ी, 46 रुद्रप्रयाग, 158 टिहरी, 113 यूएसनगर, 42 उत्तरकाशी और 60 सैंपल प्राइवेट लैब के हैं। अभी तक राज्य में कुल 46573 सैंपल लिए जा चुके हैं। राज्य में अब मरीजों के ठीक होने का रिकवरी रेट 61.28 प्रतिशत हो गया है। अभी तक राज्य में कुल लिए गए सैंपल में 4.54 प्रतिशत सैंपल ही पॉजिटिव पाए गए हैं।
यह भी पढ़ें: लापता बताए जा रहे भारतीय उच्चायोग के दो Staff को इस्लामाबाद पुलिस ने किया Arrest; लगाया ये आरोप
दिल्ली से लौटने के बाद 21 दिन के लिए क्वारंटाइन में गए हरीश रावत
इस सब के बीच सूबे के पूर्व सीएम हरीश रावत (Harish Rawat) रविवार को दिल्ली से देहरादून पहुंचते ही 21 दिन के होम क्वारंटीन में चले गए। रावत ने कहा कि वे इस बीच मोबाइल से ही लोगों के संपर्क में रहेंगे और जिला प्रशासन का पूरा सहयोग करेंगे। बता दें कि पूर्व सीएम हरीश रावत कोविड लोड वाले शहर दिल्ली से देहरादून पहुंचे थे, इस हिसाब से उन्हें सात दिन के लिए संस्थागत क्वारंटीन भी होना था। प्रदेश सरकार ने बिना लक्षण और 65 साल से अधिक उम्र वालों को संस्थागत क्वांरटीन में रहने से छूट दी हुई है। इस हिसाब से रावत अब 21 दिन होम क्वारंटीन में रहेंगे।