-
Advertisement
DGP बोले- ऑनलाइन शॉपिंग करने और दान देने से पहले इन बातों का रखें ख्याल
शिमला। हिमाचल पुलिस के डीजीपी (DGP) एसआर मरड़ी ने वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) करने से पहले लोग संबंधित वेबसाइट के बारे पूरी तरह से जांच पड़ताल कर लें। उन्होंने कहा कि बड़ी कंपनियों से मिलती जुलती वेबसाइट (Website) बनाई जा रही है। इससे लोग ठगी का शिकार हो सकते हैं। इसके लिए लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त पूरी तरह से सतर्क रहें ताकि किसी प्रकार की धोखाधड़ी का शिकार ना हों। उन्होंने कहा कि सुनने में आया है, कई एनजीओ, व्यक्तिगत कोविड फंड क्रेट किए हैं। लोग दान देने से पहले पूरी तरह से वेरिफाई कर लें। हो सकते तो पीएम और सीएम कोविड फंड में ही दान करें। यहां पर कैसे दान करना है, यह पुलिस विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जानकारी उपलब्ध करवा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति डॉक्टर की सलाह के बिना कोई दवाई ना ले। सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट, आयुष मंत्रालय व डब्ल्यूओएचओ (WHO) की गाइडलाइन को फॉलो करें।
डीजीपी ने कहा कि सोशल मीडिया में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ टिप्पणियां की जा रही हैं। यह ठीक नहीं है। हमें धर्म, जाति व क्षेत्रवाद से उठकर भाईचारे का संदेश देना होगा। इस घड़ी में भाईचारा बनाकर रखने की आवश्यकता है। व्यक्तिगत जरूरतों से उपर उठकर सामाज के बारे में सोचें। हम इस वक्त में गांधी और मदर टैरेसा तो बन नहीं सकते हैं, लेकिन सामाज की भलाई के बारे तो सोच सकते हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक हिमाचल में 21 मामले हैं। सभी तब्लीगी जमात से जुड़े हैं। करीब 626 लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया है। 97 व्यक्तियों के खिलाफ 20 मामले दर्ज किए गए हैं। इन मामलों की जांच गहराई से की जाएगी। सबूतों के आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी।