-
Advertisement
लुंगी पहनकर चचा ने जिम में लगा दी जान; फैन्स बोले- सैल्यूट है, VIDEO
नई दिल्ली। जिम में कसरत (Exercise In Gym) करने के लिए काफी ताकत की जरूरत होती है। युवाओं को जिम इसीलिए भाता है, क्योंकि जिम करने के लिए जितनी ऊर्जा चाहिए, वह उनमें होती है। लेकिन इसी ऊर्जा से कोई 70 साल से ऊपर का व्यक्ति कसरत करे तो हैरत होगी। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें लुंगी पहने से बुजुर्ग चचा जिम में हाई इंटेंसिटी एक्सरसाइज (Old Man Gym Viral Video) करते नजर आ रहे हैं, जिसे करना युवाओं के लिए भी मुश्किल हो। उनका अंदाज और उनके लुक दोनों की ही इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा और तारीफ हो रही है।
लुंगी को बना लिया शॉर्ट्स
इंस्टाग्राम पर शेयर हुए इस वीडियो में करीब 70 से 75 साल का एक बुजुर्ग जिम में वेट पुलिंग (Weight Pulling) करते नजर आते हैं। चेहरे पर एकदम गंभीर भाव और एग्रेसन के साथ बुजुर्ग एक्सरसाइज करते दिखाई दे रहे हैं। उनका लुक भी सोशल मीडिया (Social Media) पर लोगों का ध्यान खींच रहा है। आमतौर पर लोग जिम में जिम वियर या शॉर्ट्स पहन कर जाते हैं, लेकिन बुजुर्ग ने अपनी लुंगी को ही शॉर्ट्स बना लिया और उसके साथ वह शॉर्ट्स स्लीव्स वाले कुर्ता पहने नजर आए। अपने अंदाज और अपनी स्टाइल के साथ ये चचा सोशल मीडिया पर छा गए हैं।
यूजर्स के आए जबरदस्त कमेंट्स
इंस्टाग्राम पर शेयर होने के बाद वीडियो को 1 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है, वहीं करीब 11 लाख लोगों ने इस पर लाइक किया है। वीडियो पर कमेंट कर लोग बुजुर्ग के जज्बे को सलाम (Salute To The Energy) कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘दादाजी को सभी लाइक करो, कमाल है।’ दूसरे ने लिखा, ‘द्द्दू सैल्यूट है।’ वहीं कुछ लोगों ने मजेदार कमेंट्स भी किए। एक ने लिखा, ‘संभल कर दादा, थोड़ा रेस्ट कर लो।’ दूसरे ने लिखा, ‘धोखा खाने के बाद ये हाल हुआ है दादा का।’ तीसरे ने लिखा, ‘अरे दादा क्या खाते हो।’