-
Advertisement

वर्कर ने कंस्ट्रक्शन साइट पर दिखाया ऐसा कमाल, वीडियो देख हो जाएंगे हैरान
लोगों में हुनर की कमी नहीं है। सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे हुनरबाज लोगों की वीडियो वायरल हो जाती हैं, जिसे देखकर अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाते हैं। बीते दिनों ट्विटर पर एक कंस्ट्रक्शन साइट (Construction Site) की वीडियो वायरल हुई है, जिसमें एक शख्स डांस के शानदार मूव्स करता हुआ नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें-अब व्हाट्सएप में जल्द ऐड होगा नया फीचर, जानें क्यों हुआ ये बदलाव
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक कंस्ट्रक्शन साइट पर कुछ लोग बैठे हुए हैं। इसी दौरान एक शख्स उठकर अचानक डांस करने लग पड़ता है। हालांकि, शख्स ने जिस तरह कमाल के मूव्स के साथ डांस किया उसे देख कर हर कोई हैरान है। वीडियो में उसका डांस देखकर कुछ लोग तालियां बजाते हुए नजर आ रहे हैं।
Work with relaxation better ?@suryanandannet pic.twitter.com/bx3XEO81JB
— M V Rao @ Public Service (@mvraoforindia) January 24, 2022
ट्विटर पर मजदूर की इस डांसिंग वीडियो को आईएएस अधिकारी डॉ. एम.वी.राव ने अपने ऑफिशियल अकाउंट @mvraoforindia पर शेयर किया है। वीडियो को अब तक 1900 व्यूज मिल चुके हैं और बहुत सारे लोग इस वीडियो को लाइक भी किया है। वहीं, बहुत से लोग वीडियो पर शानदार कॉमेंट्स भी कर रहे हैं।