-
Advertisement
Virendra Kanwar |10 Guarantees | Lok Sabha Elections |
पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर ने विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस द्वारा दी गई 10 गारंटी के मामले पर जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा कि सत्ता से बाहर होकर कांग्रेस को जनता की याद आती है लेकिन इस दौरान भी कांग्रेस केवल मात्र झूठे वादे करके जनता को ठगने का काम करती है। यह 10 गारंटी भी कांग्रेस के उसी छलावे का परिणाम है। पूर्व मंत्री ने कहा कि पहली ही कैबिनेट बैठक में वादों को पूरा करने का दम भरने वाली कांग्रेस प्रदेश सरकार को गठित हुए 100 दिन बीत जाने के बाद भी एक भी गारंटी पूरी नहीं कर पाई है। उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनावों में प्रदेश की जनता कांग्रेस को आईना दिखाएगी।