-
Advertisement
IPL मैच के दौरान स्टेडियम में गूंजेगा मतदान जागरूकता गीत, सेल्फी प्वाइंट भी बनेंगे
IPL 2024: धर्मशाला। धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में पांच तथा नौ मई को प्रस्तावित आईपीएल क्रिकेट मैच (IPL Cricket Match) के दौरान क्रिकेट प्रेमियों (Cricket Lovers) को मतदान के लिए जागरूक करने का प्लान भी जिला निर्वाचन विभाग की ओर से किया गया है। इस बाबत डीसी हेमराज बैरवा ने कहा कि आईपीएल मैच के दौरान हिमाचल तथा अन्य राज्यों के हजारों नागरिक मैच देखने के लिए आएंगे इस दौरान सभी नागरिकों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए स्वीप के तहत आवश्यक कदम उठाए जाएंगे चूंकि मैच देखने वालों में अधिकांश युवा शामिल रहते हैं यह बेहतर अवसर होगा जब एक साथ इतने लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया जा सकेगा।
डीसी हेमराज बैरवा (DC Hemraj Bairwa) ने कहा कि विभिन्न पार्किंग स्थलों तथा स्टेडियम के नजदीक सेल्फी प्वाइंट स्थापित किए जाएंगे इसके साथ ही आयोजकों को मैच के दौरान मतदाता जागरूक गीत सुनाने के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मतदान हमारा अधिकार ही नहीं अपितु कर्तव्य भी है। उन्होंने कहा कि सुदृढ़ लोकतंत्र के लिए मतदान (Voting) जरूरी है तथा मतदान का यह पर्व पांच वर्ष में एक बार आता है। उन्होंने सभी नागरिकों का आह्वान करते हुए कहा कि अपने परिवार के अलावा आस पड़ोस मतदान करने से कोई भी छूटे नहीं। DC हेमराज बैरवा ने कहा कि कांगड़ा जिला में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप के तहत विभिन्न गतिविधियां आरंभ की हैं। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सेल्फी और रील प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं वहीं हस्ताक्षर अभियान तथा चुनाव पाठशाला भी आयोजित की जा रही है इसके साथ ही महाविद्यालय स्तर पर रंगोली, भाषण, क्विज प्रतियोगिताओं के आयोजन भी पर भी बल दिया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा युवा मतदान में भाग ले सकें।