-
Advertisement
अब नहीं रहेंगे बेरोजगार, 200 पदों को भरने के लिए यहां होंगे इंटरव्यू
Job Alert : अगर आप भी बरोजगार (Unemployed) हैं तो आपको अब राहत मिलने वाली है क्योंकि, आज हम यहां आपके लिए दो भर्ती से संबंधित जानकारी लेकर आए हैं। पहली भर्ती धर्मशाला (Dharmshala) में होगी जहां वाक इन इंटरव्यू के माध्यम से 150 पद भरे जाएंगे। वहीं दूसरी भर्ती, ऊना में होगी जहां भी उम्मीदवारों का चयन वाक इन इंटरव्यू (Walk In Interview) के माध्यम से किया जाएगा। चलिए जानते हैं इन इंटरव्यू के लिए क्या शैक्षणिक योग्यता होगी और इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को कहां पहुंचना होगा।
इंटरव्यू से पहले ऑनलाइन आवेदन जरूरी
क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी कांगड़ा (Regional Employment Officer Kangra) आकाश राणा ने बताया कि ओरो टेक्सटाइल, बद्दी ने अपरेंटिस और ऑपरेटर के 50 पदों के लिए भर्ती अधिसूचित की है। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास और आयु सीमा 18 से 24 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है। महिला और पुरुष दोनों आवेदक पात्र हैं और इन पदों के लिए कंपनी द्वारा 9500 रुपए प्रति माह वेतन दिया जाएगा। साक्षात्कार (Interview) के लिए आवेदक 18 जुलाई को उप रोजगार कार्यालय नूरपुर, (Sub Employment Office Noorpur) 19 जुलाई को उप रोजगार कार्यालय पालमपुर और 20 जुलाई को उप रोजगार कार्यालय देहरा (Sub Employment Office Dehra) में सुबह 10 बजे पहुंच सकते हैं। साक्षात्कार के लिए आवेदकों को अपने मूल प्रमाण पत्र और पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ साथ लाने होंगे। यात्रा भत्ता व अन्य देय नहीं होगा। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 8884701970 पर संपर्क किया जा सकता है। हालांकि, आवेदकों को इंटरव्यू में भाग लेने से पहले विभागीय वेबसाइट https://eemis.hp.nic.in पर लॉगिन कर आवेदन करना होगा।
वर्धमान उद्योग बाथड़ी में भरे जाएंगे 150 पद
उधर, मैसर्ज़ वर्धमान इस्पात उद्योग बाथड़ी (M/s Vardhaman Steel Industries Bathari) में विभिन्न श्रेणियों के 150 पदों पर पुरुष उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। जिला रोजगार अधिकारी (District Employment Officer) अक्षय शर्मा ने बताया कि मेल्टर के 10, फिटर के 10, क्रेन ऑपरेटर के 5, वेल्डर के 10, सहायक मेल्टर/बारी मेन के 15 और हेल्पर के 10 पद शामिल हैं। साक्षात्कार 18 जुलाई को सुबह 10 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना में होगा।
शैक्षणिक योग्यता : मेल्टर पद के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं और आयु सीमा 25 से 40 वर्ष, फिटर के लिए 10वीं और फिटर में आईटीआई (ITI) व आयु सीमा 18 से 40 वर्ष, क्रेन ऑपरेटर के लिए 10वीं पास और आयु 22 से 40 वर्ष, वेल्डर के लिए 10वीं, वेल्डर में आईटीआई (ITI) और आयु 20 से 40 वर्ष, सहायक मेल्टर के लिए 10वीं पास और आयु 25 से 40 वर्ष, तथा हेल्पर के लिए 5वीं पास और आयु 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है। वेतन हिमाचल प्रदेश सरकार के मानदंडों के अनुसार दिया जाएगा।इच्छुक उम्मीदवार योग्यता प्रमाण पत्र, जन्म तिथि, रोजगार कार्यालय का पंजीकरण कार्ड (Employment Exchange Registration Card), आधार कार्ड नंबर और दो पासपोर्ट साइज फोटो सहित साक्षात्कार में उपस्थित हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 76962-00743 पर संपर्क किया जा सकता है। साक्षात्कार में यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।