-
Advertisement
स्विंग के सरदार वसीम अकरम ने बताया वर्ल्ड कप में भारत को रोकने का उपाय
नई दिल्ली। आईसीसी वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2023) में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। रविवार को भारत ने कोलकाता में साउथ अफ्रीका को 243 रन से रौंदकर (India Thrashed South Africa by 243 Run In Kolkata) अपने सभी 8 लीग मैचों में अपराजित की स्थिति को बरकरार रखा है। अब टीम इंडिया लीग मैच में सिर्फ नीदरलैंड्स के खिलाफ मैदान पर उतरेगी, जिसे वो आसानी से हरा सकती है। अब दुनिया की सभी क्रिकेट टीमें यह सोच में पड़ गई हैं कि भारत के इस विजय रथ को कैसे रोका (How To Stop India) जाए।
वसीम अकरम ने बताया यह मजेदार उपाय
इस पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम, मोईन खान, मिस्बाह-उल-हक और शोएब मलिक एक पाकिस्तानी चैनल पर चर्चा कर रहे थे। इस चर्चा में किसी दर्शक ने सवाल पूछा कि भारतीय टीम को इस वर्ल्ड कप में कैसे रोका जा सकता है, तो इस सवाल के जवाब में स्विंग के सरदार वसीम अकरम ने कहा कि, आप उनके बल्ले चुरा लें (Steal Their Bats And Spikes) और उसके स्पाइक (जूते) चुरा लें, तभी वो हार पाएंगे। वसीम अकरम के इस जवाब पर सभी लोग हंसने लगे और उनका यह बयान अब सोशल मीडिया (Social Media) पर भी वायरल हो रहा है।
साउथ अफ्रीका भी नहीं चल पाई
इस वर्ल्ड कप में भारत के बाद सबसे सफल टीम साउथ अफ्रीका ही थी, जो कमाल की बल्लेबाजी और गेंदबाजी करते हुए आ रही थी, लेकिन भारत के खिलाफ खेले गए मैच में साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी भी नहीं चल पाई और बल्लेबाजी ने बेहद शर्मनाक प्रदर्शन किया। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 326 रन बनाए, और फिर साउथ अफ्रीका को सिर्फ 83 रनों पर ऑल-आउट कर दिया।