-
Advertisement
अटल टनल में रिसा पानी; लाहुल के विधायक बोले-अधूरे काम का पीएम से कराया उद्घाटन
शिमला। रोहतांग दर्रे (Rohtang Pass) को लाहुल-स्पीति (Lahaul Spiti) से जोड़ने वाली अटल टनल इन दिनों पानी-पानी है। पानी का रिसाव दुनिया की सबसे लंबी टनल में बाढ़ जैसी स्थति पैदा कर चुका है। यह रिवास कई दिन से जारी था। इससे वाहनों की आवाजाही में भी बाधा उत्पन्न हो रही है। अब लाहुल-स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने आरोप लगाया है कि टनल के अधूरे काम के बावजूद पीएम नरेंद्र मोदी से इसका उद्घाटन करवाया गया।
ठाकुर ने जल्दबाजी में अटल टनल (Atal Tunnel) का उद्घाटन करने का आरोप लगाते हुए निर्माण कार्य पर सवाल उठाए हैं। रवि ठाकुर ने कहा कि जब से पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने टनल का उद्घाटन किया है, तब से टनल में पानी बह रहा है। इससे कई बार एक्सीडेंट भी हो रहे हैं। खासकर सर्दियों में पानी जमने से ज्यादा दिक्कत होती है। उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद पानी का रिसाव नहीं रुक रहा है। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार से इस पर संज्ञान लेने का आग्रह किया और कहा कि बिना कम्पलीशन के टनल का उद्घाटन कैसे करवाया गया।
अब मामला उठेगा विधानसभा में
रवि ठाकुर ने कहा कि उन्होंने अटल टनल में पानी के रिसाव (Water Seepage) से जुड़ा सवाल विधानसभा के मानसून सत्र में भी पूछा है। पानी के रिसाव के कारण क्षेत्र के लोग और यहां आने वाले पर्यटक भी परेशान है। लगातार हो रहे पानी के रिसाव के बाद टनल में नाला सा बह रहा है।
यह भी पढ़े:मंडी-कुल्लू हाईवे का दशहरे से पहले बहाल होना मुश्किल, डिजाइन बदला
सैन्य और खाद्य सामग्री की आपूर्ति का अहम जरिया
रोहतांग में बनी अटल’ टनल लाहुल-स्पीति के लोगों के लिए खाद्य सामग्री के परिवहन का अहम जरिया है। यही टनल सैन्य साजो-सामान को लाने में भी अहम है। अगर यह टनल सर्दियों से पहले मरम्मत के नाम पर बंद होती है या फिर वाहनों के हादसे का कारण बनती है तो इससे आने वाले समय में नई दिक्कतें पेश आ सकती हैं। लाहुल-स्पीति का संपर्क, जो लगभग आधे साल तक देश से कटा रहता था, अब इस टनल के चलते जनजातीय क्षेत्र के लोग किसी भी मौसम में कहीं पर आवाजाही कर सकते हैं। किसानों के उत्पाद अब फटाफट मंडी तक पहुंच जाते हैं।