-
Advertisement
मौसम: लाहुल घाटी में ताजा #Snowfall, रोहतांग, बारालाचा, और कुंजम दर्रा में चार से पांच सेमी बर्फबारी
शिमला। हिमाचल प्रदेश में सर्दी के मौसम ने दस्तक दे दी है। प्रदेश में बर्फबारी का भी दौर शुरू हो गया है, जिससे पूरा हिमाचल (Himachal) धीरे धीरे शीत लहर की चपेट में आने लगा है। हिमाचल के लाहुल (Lahaul) के कई गांवों में सर्दी की पहली बर्फबारी हुई है। बर्फ से ढकी चोटियों का नजारा काफी दिलकश लग रहा है। हालांकि मंगलवार को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में धूप खिली रही। लाहुल घाटी में पिछले दो से तीन माह तक मौसम साफ रहने के बाद मई के आखिरी सप्ताह में हल्की बर्फबारी हुई थी, लेकिन बीते रविवार रात होते-होते अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल, तेलिंग और युरामूर्ति गांव में बर्फबारी शुरू हो गई। बर्फबारी (Snowfall) के बाद समूचे क्षेत्र में शीतलहर तेज हो गई है।
यह भी पढ़ें: Himachal में अगले सात दिन कैसा रहेगा मौसम, कहां गिरी बर्फ- जानिए
इसके अलावा जिला कुल्लू (Kullu) के रोहतांग (Rohtang) और बारालाचा दर्रा में भी पांच सेंटीमीटर जबकि कुंजम दर्रा में चार सेंटीमीटर तक बर्फ गिरी है। जबकि जिला मुख्यालय केलांग के ऊंचाई वाले इलाके भी बर्फ से सफेद हो गए हैं। चंबा (Chamba) के आसपास दर्रे में भी ताजा बर्फबारी हुई है। इसको देखते हुए चंबा प्रशासन ने किलाड़-चंबा रूट पर चलने वाली बस को बंद कर दिया है। धौलाधार की ऊंची पर्वत श्रृखलाओं, सीबी रेंज की पहाड़ियों, घेपन पीक सहित चंद्राघाटी के कोकसर, सिस्सू, खंगसर, गोंधला तथ्सस, तोदघाटी के कालोंग, तिनो, योचे और दारचा के रिहायशी क्षेत्रों में दो से तीन सेंटीमीटर तक ताजा हिमपात हुआ है।
केलांग में जमने लगा पानी
केलांग में न्यूनतम तापमान माइनस एक डिग्री तक पहुंच गया है। घाटी के तापमान में आई कमी से हाड़ कंपा देने वाली ठंड शुरू हो गई है। पानी भी जमने लगा है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Shimla) ने दो नवंबर तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान जताया है। वहीं, मंगलवार सुबह से ही प्रदेश के अधिकतर भागों में धूप खिली है। राजधानी शिमला सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों में अब सुबह और शाम के समय मौसम में ठंडक बढ़ गई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…