-
Advertisement
Himachal Vidhan Sabha Winter Session: दिन तो कट जाएगा तपोवन में, ठहराने पर हो रही माथापच्ची
Winter Session of Himachal Vidhan Sabha At Tapovan : धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र (Winter Session of Himachal Vidhan Sabha) 18 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है,जाहिर है कि धर्मशाला के तपोवन (Tapovan) में चहलकदमी शुरू हो चुकी है। इस बार शीतकालीन सत्र में कुल चार ही बैठकें प्रस्तावित हैं, यानी सत्र 21 दिसंबर तक चलेगा। यानी वर्ष 2006 से धर्मशाला (Dharamshala) में शीतकालीन सत्र की रिवायत को पूरा करने सरकार यहां आएगी तो विपक्ष भी। इसके लिए उसी हिसाब से तैयारियां चल रही हैं। इसी सबके बीच मंत्रियों व विधायकों सहित अफसरशाही के ठहरने के इंतजाम भी चल रहे हैं।
सीएम सुक्खू धर्मशाला स्थित सर्किट हाउस में ही रुकेंगे
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) तो धर्मशाला स्थित सर्किट हाउस में ही रूकेंगे। इसी तरह कुछ मंत्री भी वहां ठहरेंगे। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री (Deputy CM Mukesh Agnihotri) तपोवन के समीप बने उन्हीं के विभाग के विश्राम गृह में रहेंगे,ऐसा चल रहा है। नेता प्रतिपक्ष व विधायकों से उनके च्वाइस वाले होटल में ठहराने का बंदोबस्त किया जा रहा है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Leader of Opposition Jairam Thakur) जिया स्थित बिजली विभाग के विश्राम गृह में ठहर सकते हैं। इसी तरह अफसरशाही को बीते वर्ष जो होटल सत्र के दौरान लिए गए थे उन्हीं में ठहराने का अभी तक प्रस्ताव हैं।
सचिवालय को भी सजाने की काम हुआ शुरू
शीतकालीन सत्र के लिए धर्मशाला स्थित सचिवालय (Secretariat at Dharamsala) को भी सजाने का काम शुरू हो गया है। सीएम, मंत्रियों के कमरों में मरम्मत का कार्य चल रहा है। इसके अलावा परिसर में रंग-रोगन का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। हालांकि, मौजूदा समय में सचिवालय की हालत अच्छी नहीं है। शौचालयों में गंदगी की भरमार है और नलों में पानी तक नहीं है। शौचालयों को धूम्रपान क्षेत्र बना रखा है। सीएम के कमरे वाली मंजिल के शौचालयों में बीड़ी.सिगरेट के ढेर लगे हैं। सचिवालय की सभी मंजिलों पर फर्श भी काफी गंदा है। सचिवालय की एक दीवार पर छोटे पौधों के लिए गमले दीवारों पर टांगे गए हैं, लेकिन अनदेखी और रखरखाव ना होने के कारण पौधे सूख गए हैं और गमलों में केवल सूखी मिट्टी रह गई है। इन्हें दुरूस्त किया जा रहा है।
धर्मशाला में शीतकालीन सत्र की परंपरा वीरभद्र सिंह ने 2005 में रखी थी
धर्मशाला में शीतकालीन सत्र की परंपरा तत्कालीन सीएम वीरभद्र सिंह (Than CM Virbhadra Singh) ने वर्ष 2005 में रखी थी। पहला शीतकालीन सत्र धर्मशाला स्थित राजकीय महाविद्यालय के प्रयास भवन (Prayas Bhawan of Government College Dharamshala) में हुआ था। उसी दौरान वीरभद्र सिंह ने धर्मशाला के तपोवन में प्रदेश के दूसरे विधानसभा भवन की नींव रखी,व इसे रिकार्ड समय यानी एक वर्ष में पूरा कर इसका ना केवल उद्घाटन किया बल्कि यहीं नए भवन में 2006 का पहली बार शीतकालीन सत्र भी करवाया।
-मनोज ठाकुर