-
Advertisement
बिग ब्रेकिंगः #Himachal_Vidhansabha के शीतकालीन सत्र को लेकर बड़ा फैसला
शिमला। कोरोना संकट के चलते हिमाचल विधानसभा का ( Winter session of Himachal vidhansabha) सत्र टल गया है। कैबिनेट की बैठक ( #cabinet meeting) में सत्र टालने को लेकर फैसला लिया गया है। विधानसभा के शीतकालीन सत्र पर फैसले को लेकर आज सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सत्र को लेकर चर्चा की गई। चर्चा के बाद कोरोना के चलते शीतकालीन सत्र आयोजित ना करवाने का फैसला लिया है। शहरी विकास एवं आवास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि 7 से 11 दिसंबर तक शीतकालीन सत्र नहीं होगा। राज्यपाल से सत्र बुलाने की पहली अधिसूचना को रोकने की संतुति की जाएगी। उन्होंने कहा कि संवैधानिक तौर पर पहले सत्र और दूसरे सत्र के बीच 6 माह से अधिक का समय नहीं होना चाहिए। इसलिए हिमाचल में 18 मार्च तक सत्र बुलाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: #HP_Corona: बुरा गुजरा नवंबर,बरतें सावधानी- नहीं तो बड़ी कीमत पड़ेगी चुकानी- आंकड़े खोलेंगे आंखें
बता दें कि हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र धर्मशाला तपोवन में 7 दिसंबर से 11 दिसंबर तक प्रस्तावित था। इस बारे अधिसूचना भी जारी कर दी थी। पर हिमाचल में कोरोना के मामलों में इजाफा हुआ है। सरकार ने पिछली कैबिनेट बैठक में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर कई फैसले लिए थे। साथ ही शीतकालीन सत्र को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। बैठक में कांग्रेस व सीपीआईएम ने सत्र आयोजित करने को हामी भरी थी। इसके बाद फैसला सरकार को लेना था। इसके चलते आज अचानक कैबिनेट की बैठक बुलाई गई थी। बैठक में शीतकालीन सत्र को टाल दिया गया है।