-
Advertisement
अनियंत्रित होकर खेतों में पलटी कारः योल निवासी महिला की मौत, बेटी- दामाद गंभीर
रविन्द्र चौधरी/ फतेहपुर। जिला कांगड़ा में पुलिस थाना फतेहपुर में एक हादसा हुआ है। जसूर -तलवाड़ा मार्ग पर चाटा में एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 20 फीट नीचे खेतों में जा गिरी। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि उस की बेटी व दामाद गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार धर्मशाला क्षेत्र की एक कार (एचपी-39ई- 1516) तलवाड़ा की तरफ से फतेहपुर की तरफ आ रही थी कि अचानक चाटा में अनियंत्रित होकर गलत दिशा में जाकर सड़क से करीब 20 फीट नीचे डंगे से टकराती हुई खेतों में पलट गई। इस हादसे में कार में सवार एक महिला की मृत्यु हो गई जबकि दो अन्य लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल फतेहपुर पहुंचाया गया।
यह भी पढ़े:सिरमौर में दर्दनाक हादसाः सुबह सवेरे खाई में गिरी कार, पति-पत्नी सहित चार की मौत
थाना प्रभारी फतेहपुर रजिंदर कुमार ने बताया गाड़ी में सवार लोग धर्मशाला क्षेत्र के हैं । महिला की पहचान कमलों देवी पत्नी प्रकाश चन्द निवासी नजदीक योल कैंट (धर्मशाला ) के रूप में हुई है। जबकि गाड़ी महिला का दामाद अजय कुमार चला रहा था , साथ में मृतक महिला की बेटी अनिता कुमारीं बैठी थी। अजय व अनीता दोनों घायल है। ये सभी तलवाड़ा क्षेत्र में चल रहे किसी कार्यक्रम में शामिल होकर वापिस आ रहे थे। पुलिस ने शब को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।