-
Advertisement
वर्ल्ड चेस चैंपियन डी गुकेश को मिली बंपर प्राइज मनी, जीत के बाद मिले इतने करोड़
World Chess Championship 2024 Prize Money: भारत के डी गुकेश (D Gukesh)ने सिंगापुर में 14वें राउंड के मैच में चीन के डिंग लिरेन को हराकर शतरंज में सबसे कम उम्र के वर्ल्ड चैंपियन( World Chess Champion)बनकर इतिहास रचा है। चेन्नई के 18 साल के इस खिलाड़ी ने डिफेंडिंग चैंपियन को मात देते हुए मुकाबला 7.5-6.5 से जीत लिया और वर्ल्ड शतरंज चैंपियन ( World Chess Championship)बनने वाले दूसरे भारतीय बन गए साथ ही वह 21 साल की उम्र में खिताब जीतने के गैरी कास्पारोव के रिकॉर्ड को तोड़ने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए है।
🇮🇳 Gukesh D 🥹
Ladies and gentlemen, the 18th WORLD CHAMPION! #DingGukesh pic.twitter.com/CgzYBgeTfq— International Chess Federation (@FIDE_chess) December 12, 2024
लगभग 11.45 करोड़ रुपये कमाए
इस जीत के बाद डी. गुकेश की इनामी राशि की चर्चा हो रही है। 18 साल की उम्र में गुकेश को इतनी इनामी राशि मिली है जो आईपीएल में बड़े से बड़े खिलाड़ियों को मिलने वाली राशि से भी ज्यादा है। वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप 2024 की कुल प्राइज मनी 2.5 मिलियन डॉलर है, जो भारतीय करेंसी में लगभग 20.75 करोड़ रुपये है। इंटरनेशनल चेस फेडरेशन (International Chess Federation) के नियमों के अनुसार खिलाड़ियों को प्रत्येक जीत के लिए 200000 डॉलर (लगभग 1.68 करोड़ रुपये) दिए जाते हैं, जबकि बची हुई प्राइज मनी फाइनलिस्ट्स के बीच समान रूप से बांटी जाती है। गुकेश ने तीन गेम जीते, गेम 3, गेम 11 और गेम 14. इस हिसाब से उन्हें 600000 डॉलर (लगभग 5.04 करोड़ रुपये) मिले। वहीं, लिरेन ने गेम 1 और 2 जीते जिससे उन्हें 400000 डॉलर (लगभग 3.36 करोड़ रुपये) मिले। बचे 1.5 मिलियन डॉलर गुकेश और डिंग के बीच समान रूप से बांटे गए। यानी कुल मिलाकर गुकेश ने 1.35 मिलियर डॉलर (लगभग 11.45 करोड़ रुपये) कमाए।
“Seeing it up close for the first time… I don’t want to touch it, I want to lift it at the closing ceremony!” 🇮🇳 World Champion Gukesh D about the trophy 🏆#DingGukesh @DGukesh pic.twitter.com/RFybjmXkFl
— International Chess Federation (@FIDE_chess) December 13, 2024
मैं एक चमत्कार जी रहा हूं
गुकेश ने जीत के बाद खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘जब से मैंने शतरंज खेलना शुरू किया है तब से मैं पिछले 10-12 सालों से इसका सपना देख रहा हूं। इसे समझाने का एकमात्र तरीका यह है कि मैं अपना सपना जी रहा हूं। सबसे पहले, भगवान का शुक्र है कि मैं एक चमत्कार जी रहा हूं और यह केवल भगवान की वजह से ही संभव हो सका। उन्होंने डिंग लिरेन की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने शारीरिक रूप से अच्छी स्थिति में नहीं होने के बावजूद इस मैच में जो संघर्ष किया, वह सराहनीय है।
नेशनल डेस्क