-
Advertisement
World Cup matches | Dussehra | Police Ground Dharamshala |
धर्मशाला। वर्ल्ड कप के मैचों के बीच पहले इस तरह की खबर सामने आ रही थी कि धर्मशाला में इस बार दशहरा नहीं मनाया जाएगा। चूंकि पुलिस ग्राउंड में वर्ल्ड कप के मैचों के दौरान पार्किंग के लिए स्थान रिजर्व है। लेकिन अब सामने आए अपडेट से पता चल रहा है कि 22 अक्टूबर को भारत व न्यूजीलेंड के बीच मैच होते ही 23 से इसी पुलिस ग्राउंड में दशहरा उत्सव के लिए पुतले खड़े करने का काम होगा, साथ ही झूले व मेले के अन्य स्टाल भी लगेंगे। पुतलों का दहन भी दशहरे वाले दिन होगा लेकिन दशहरा उत्सव के दौरान जो सांस्कृतिक संध्या होती थी वो नहीं हो पाएगी। 28 का फिर से मैच है, इसलिए 27 शाम को इस ग्राउंड को पार्किंग के लिए खाली कर दिया जाएगा। आईए देखते हैं इस बारे में क्या कहना है पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों का