-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2023/10/JOBS.jpg)
BRCC के 282 पदों के लिए 3 दिसंबर को लिखित परीक्षा, यहां पढ़ें पूरी डिटेल
शिमला। हिमाचल में ब्लॉक रिसोर्स सेंटर कोऑर्डिनेटर (BRCC) के 282 पदों के लिए 3 दिसंबर को शिमला में लिखित परीक्षा होगी। समग्र शिक्षा अभियान ने भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। परीक्षा की तिथि तो जारी हो गई है लेकिन अभी तक परीक्षा केंद्र और रोल नं. जारी नहीं किए हैं। 29 नवंबर को एसएसए की वेबसाइट पर परीक्षा केंद्र और रोल नं. जारी कर दिए जाएंगे। BRCC की नियुक्ति 5 साल के लिए होगी। पूरे हिमाचल से 750 शिक्षकों ने आवेदन किया है।
जेबीटी-टीजीटी के साथ लेक्चरर को भी मौका
बता दें कि प्रदेश के 141 शिक्षा खंडों में BRCC नियुक्त किए जाने हैं। 141 पद जेबीटी कैडर से भरे जाएंगे। ये प्रारंभिक शिक्षा विभाग के लिए नियुक्त होंगे, जबकि 141 BRCC की नियुक्ति अप्पर प्राइमरी के लिए होगी। राज्य सरकार ने वर्तमान में BRCC भर्ती के लिए नई पॉलिसी को लागू किया है। इसमें पहली बार JBT और TGT के साथ लेक्चरर को भी मौका दिया गया है।
ये नहीं कर पाएंगे आवेदन
जो पहले BRCC रहे चुके हैं और जिनकी उम्र 50 साल से ज्यादा है वह आवेदन नहीं कर पाएंगे। जिन शिक्षकों के पास 15 साल का शैक्षणिक अनुभव नहीं होगा वह भी आवेदन नहीं कर पाएंगे। मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों से डिग्री करने वाले शिक्षक इसके लिए पात्र होंगे। क्वालिफिकेशन, एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर चयन होगा। एग्जाम के बाद इंटरव्यू होगा, इसका शेड्यूल भी एसएसए जल्द ही जारी करेगा। शिक्षा सचिव की अध्यक्षता वाली चार सदस्यीय कमेटी इंटरव्यू लेगी।
कंप्यूटर ज्ञान भी जरूरी
आवेदन करने वाले को कंप्यूटर ज्ञान भी होना चाहिए। चयन प्रक्रिया के तहत 40 अंक एग्जाम और कक्षा में पढ़ाने के तरीके के आधार पर मिलेंगे। 40 अंक शैक्षणिक योग्यता के रहेंगे। 20 अंक इंटरव्यू के होंगे। इंटरव्यू लेने वाली कमेटी का शिक्षा सचिव को अध्यक्ष बनाया है।
यह भी पढ़े:जेल वार्डर के 91 पदों पर निकली भर्ती, 22 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन