-
Advertisement
Paonta पहुंचे द ग्रेट खली, गुरुद्वारे में नवाया शीश- Corona खात्मे को की अरदास
पांवटा साहिब। डब्ल्यूडब्ल्यूई रेस्लर द ग्रेट खली सोमवार को गुरु की नगरी पांवटा साहिब (Paonta Sahib) पहुंचे। जहां उन्होंने गुरुद्वारा साहिब में शीश नवाया। इसके बाद वह अपनै पैतृक गांव धिराइना, नैनीधार (शिलाई) के लिए रवाना हो गए। खली लंबे समय बाद अपने पैतृक गांव पहुंचे हैं। इस मौके पर उन्होंने लोगों से कोरोना (Corona) महामारी से सुरक्षित रहने का आह्वान किया। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना महामारी को लेकर सभी लोग केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी (Advisory) का आवश्यक तौर पर पालन करें।
ये भी पढ़ें: हिमाचल में Congress के खिलाफ बड़ा मुद्दा तैयार, बस Corona समाप्ति का इंतजार
उन्होंने कहा कि सभी मास्क (Mask) पहनें। खुद को जितना दूसरों से अलग रखा जा सके, उतना ही अच्छा है। भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का जरूरी पालन करें। इस तरह की सावधानियां ही कोरोना से बचाव का एकमात्र विकल्प है। उन्होंने कहा कि दुनिया व देश से जल्द कोरोना महामारी का साया खत्म हो, इसके लिए भी गुरुद्वारे में अरदास की गई है। उन्होंने कहा कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का पूरा परिवार भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। ऐसे में सभी को ध्यान रखना चाहिए कि कोरोना की चैन तोड़ऩा बहुत जरूरी है। परिवार के किसी एक सदस्य में यदि इसके लक्षण आ जाए तो यह पूरे परिवार को ही संक्रमित कर देता है। लिहाजा, इससे बचें। जितना संभव हो घर पर ही रहें।