-
Advertisement
हिमाचल: सड़क हादसे में युवक की गई जान, ट्रेन में मिला व्यक्ति का शव
नाहन/ऊना। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब (Kala Amb) में एक सड़क हादसे (Road Accident) में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो अन्य घायल हुए है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। हादसा कालाअंब.सुकेती मार्ग पर सिंबोसिस फार्मा कंपनी के सामने पेश आया है। यहां एक बाइक नंबर एचआर04के-6475 व एक ट्रैक्टर (Tractor) की आपस में टक्कर हो गई। हादसे में बाइक (Bike) पर सवार एक प्रवासी युवक की मौत हो गई। जबकि दो अन्य घायल हुए है। मृतक युवक की पहचान पप्पू पुत्र राम जतन निवासी समस्तीपुर बिहार के रूप में हुई है। जबकि हादसे में रोहित पुत्र विनोद निवासी समस्तीपुर बिहार घायल हुआ है, जिसकी टांग में फैक्टर बताया जा रहा है। वहीं बाइक पर सवार एक अन्य युवक मनीष को भी चोट आई है। बाइक पर सवार यह तीनों युवक हरियाणा की सीमा में शिवा कालोनी में रहते हैंए जो कालाअम्ब में ही कार्य करते हैं। एएसपी सिरमौर सोमदत्त ने हादसे की पुष्टि की है।
ऊना रेलवे स्टेशन से अंबाला जा रही ट्रेन में मिला शव
हिमाचल के ऊना रेलवे स्टेशन (Una Railway Station) से अंबाला जा रही डीईएमयू ट्रेन में एक व्यक्ति का शव मिला है। यह 60 वर्षीय व्यक्ति अचेत अवस्था में मिला। रेलवे पुलिस चौकी के कर्मचारियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे (Dead Body)में लेकर जांच शुरू कर दी है। ट्रेन में सवार उक्त व्यक्ति की मौत कैसे हुईए इसके कारणों का भी पता नहीं चला है। बता दें कि दौलतपुर चौक से ट्रेन 06998 अंबाला जा रही थी। इस दौरान ऊना रेलवे स्टेशन पर रुकी। स्टेशन मास्टर ने रेलवे पुलिस चौकी को सूचित किया कि ट्रेन के कोच नंबर 110650 में एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में पड़ा हुआ है। सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस चौकी के जवान मौके पर पहुंचे। जहां ट्रेन के कोच में एक व्यक्ति बेसुध पड़ा था। जो हिलडुल भी नहीं रहा था। जिसे पुलिस कर्मचारियों ने कोच से नीचे उतारा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।