-
Advertisement
पुरानी रंजिश में छोटे भाई ने दराट से किया बड़े पर हमला, भाभी को भी नहीं बख्शा
ऊना। पुलिस थाना हरोली के तहत चंदपुर में दो सगे भाईयों के बीच पुरानी रंजिश के चलते मारपीट हो गई। छोटे भाई ने बड़े भाई पर दराट से हमला कर दिया, जब बीच-बचाव करने भाभी आई, तो उस पर पर वार कर दिए। इस हमले में पति-पत्नी जख्मी है। पुलिस ने घायल भाई की शिकायत पर एक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में विजय कुमार निवासी चंदपुर ने बताया गत रात मेरा छोटा भाई मोती सिंह मेरे साथ बैठा था कि पुरानी बातों को लेकर गाली-गलौच करने लग पड़ा। थोडी देर बाद हाथ में दराट लेकर आया और उसने वार करने शुरू कर दिए। चिल्लाने की आवाज सुनकर पत्नी मौके पर पहुंची। बीच-बचाव करने पर भाई ने उस पर भी दराट से हमला कर दिया। मारपीट में विजय कुमार व उसकी पत्नी चोटिल हुए हैं। घायलों को 108 की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में लाया गया। उधर, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी हरोली मोहन रावत ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मोती सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पंडोगा में कार सवार चार युवकों से पकड़ा चिट्टा
पुलिस थाना हरोली के तहत पंडोगा में पुलिस ने कार सवार चार युवकों को चिट्टे संग काबू किया है। पुलिस ने युवकों के पास से 6.11 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। आरोपियों की पहचान धीरज निवासी मुच्छाली, सुमित शर्मा निवासी भड़ोलियां कला, जतिन्द्र कुमार निवासी बहडाला व तरनजीत सिंह निवासी देहलां के रूप में हुई है। सभी के खिलाफ पुलिस ने मादक द्रव्य अधिनिमय के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।सोमवार देर शाम हरोली पुलिस पंडोगा में गश्त कर रही थी। इस दौरान पंडोगा पुल के समीप एक कार की तलाशी ली। जांच के दौरान कार के डैशबोर्ड से 6.11 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान युवकों की पहचान धीरज निवासी मुच्छाली, सुमित शर्मा निवासी भड़ोलियां कला, जतिंद्र कुमार निवासी बहडाला व तरनजीत सिंह निवासी देहलां के रूप में हुई। डीएसपी हरोली मोहन रावत ने बताया कि पुलिस ने चारों के खिलाफ मामला दर्ज शुरू कर दिया है। साथ ही ये भी पता किया जा रहा है कि चिट्टे की सप्लाई कहां से आई थी।
यह भी पढ़े:ऊना के पांच गांवों के लोगों ने पंजाब के उद्योग के खिलाफ खोला मोर्चा, प्रदर्शन भी किया