-
Advertisement
Himachal: फरार युवक ने किया सरेंडर, Court के बाहर पुलिस से धक्कामुक्की
ऊना। हिमाचल (Himachal) के जिला ऊना (Una) के गगरेट में प्रतिबंधित दवा मामले में फरार चल रहे गगरेट के युवक ने ऊना सेशन कोर्ट (Una Session Court) में आत्मसमर्पण कर दिया। आरोपित चार-पांच लोगों के साथ अदालत में पेश हुआ और बाहर खड़ी पुलिस के साथ धक्कामुकी भी हुई। पुलिस (Police) सूत्रों के अनुसार इन लोगों पर भी मामला दर्ज हो सकता है। इस मामले में आरोपित युवक ने पहले हाईकोर्ट (High Court) में अग्रिम जमानत ली थी, लेकिन जमानत रद्द होने के बाद आरोपित ने जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में लगाई थी। सुप्रीम कोर्ट ने जमानत याचिका रद्द कर दी थी, जिसके चलते युवक फिर से भूमिगत हो गया था। इसके बाद आज आरोपित युवक ने सोमवार को ऊना सेशन कोर्ट में आत्मसमर्पण (Surrender) कर दिया। अदालत ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
यह भी पढ़ें: कोरोना रिपोर्ट आने से पहले ही Himachal के Covid अस्पताल से गायब हुआ मरीज
बता दें कि 9 मार्च 2021 को ओयल गांव के एक युवक के पास से 320 गोलियां प्रतिबंधित दवा की पुलिस ने पकड़ी थी। उसी आरोपित ने गगरेट के इस युवक का नाम पूछताछ में लिया था। उसी समय से यह युवक फरार चल रहा था। पुलिस के पास इस आरोपित के अदालत (Court) में पेश होने की गुप्त सूचना पिछले दिन से थी और सोमवार को अदालत के बाहर पुलिस ने विशेष नाकाबंदी की हुई थी, ताकि आरोपित को अदालत में पेश होने से पहले ही पुलिस हिरासत में लिया जा सके और फिर पुलिस उसे अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग कर सके। अदालत ने अब उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। डीएसपी अंब सृष्टि पांडे ने बताया कि आरोपित ने ऊना सेशन कोर्ट में आत्मसमर्पण किया है। अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। धक्कामुक्की की पूरी जानकारी लेने के बाद ही बताया जा सकता है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group

