-
Advertisement
युजवेंद्र चहल ने Youtuber धनश्री से की सगाई; शेयर की रोका सेरेमनी की तस्वीर
नई दिल्ली। भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। 30 साल के चहल ने शनिवार को अपने फैंस को जानकारी दी है कि उनकी शादी तय हो चुकी है। दरअसल, युजवेंद्र चहल ने शनिवार को यूट्यूबर और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) से सगाई (engagement) कर ली। 30 वर्षीय क्रिकेटर ने अपनी रोका सेरेमनी की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा, ‘हमने अपने परिवारों के साथ ‘हां’ कहा ❤️।’
सोशल मीडिया पर लगा बधाई देने वालों का तांता
We said “Yes” along with our families❤️ #rokaceremony pic.twitter.com/Sf4t7bIgQt
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) August 8, 2020
कुछ ही दिनों में आईपीएल सीजन 13 की शुरूआत होने वाली है। लेकिन इस बीच चहल ने रोका कर अपने फैंस को चौंका दिया है। इसके बाद से उन्हें बधाइयां देने वालों का तांता लग गया है। युजवेंद्र ने जिस लड़की से सगाई की है, उनका नाम है धनश्री वर्मा। वह एक डॉक्टर, कोरियोग्राफर और यूट्यूबर हैं। युजवेंद्र चहल खुद भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। युजवेंद्र को उनके क्रिकेट टीम के साथियों में सबसे पहले बधाई केएल राहुल ने दी। उसके बाद हार्दिक पंड्या और रोहित शर्मा ने उन्हें बधाई दी।
यह भी पढ़ें: पूरी तरह से कोरोना-मुक्त हुआ बच्चन परिवार: अभिषेक की Covid-19 रिपोर्ट निगेटिव आई
https://www.instagram.com/p/CC-ySoTlk52/?utm_source=ig_web_copy_link
रोका से पहले चहल कई बार अपनी पार्टनर धनश्री वर्मा के साथ जुम वर्कशॉप्स में नजर आ चुके हैं। युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा की इंस्टाग्राम प्रोफाइल से एक और बात पता चली है कि लेग स्पिनर ने अपने डांस मूव्स से कॉरियोग्राफर को काफी इंप्रेस किया है। धनश्री ने 23 जुलाई यानी चहल के बर्थडे पर यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा था, ‘मैं कहना चाहूंगी कि ये आपका डांस टीचर्स आपका विकेट ले सकता है। आप ऐसे हैं, जो अब तक सबसे मनोरंजक स्टूडेंट और एक शानदार व्यक्ति रहे हैं। स्लो मोशन का एहसास हमारे दाएं हाथ के लेग स्पिनर के साथ।