-
Advertisement
Zonal Hospital/Dharamshala/machine
/
HP-1
/
Feb 09 202411 months ago
जोनल अस्पताल धर्मशाला में आर्थोपेडिक और नेत्र विभाग में जल्द आधुनिक मशीनें स्थापित की जाएंगी। इसमें आर्थोपेडिकसर्जरी के लिए नई सी-आर्म मशीन और नेत्र विभाग के लिए नई ए-स्कैन मशीन स्थापित की जाएगी। अस्पताल में जल्द ही लगभग 15 लाख की अनुमानित लागत पर एक आधुनिक अत्याधुनिक सी-आर्म मशीन उपलब्ध होगी। इस मशीन के लगने से आर्थोपेडिक विभाग में सर्जरी की सेवा में काफी सुधार होगा। अस्पताल में 2 ऑर्थो सर्जन तैनात हैं और व्यापक जनहित में आधुनिक सी-आर्म मशीन की मांग थी।
Tags