-
Advertisement
CBSE Exam:अगले अकेडमिक सेशन में एक ही टर्म में होगी 10वीं व 12वीं की परीक्षा
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा पैर्टन के संबंध में एक अहम सूचना सामने आई है। सीबीएसई का कहना है कि दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं पिछले वर्षो के अनुसार, शैक्षणिक वर्ष 2022-23 साल में सिर्फ एक बार ही आयोजित की जाएगी। बोर्ड ने फैसला किया है कि,वह अपनी पुराने ट्रैक पर वापस आएगा। इसके तहत अब एग्जाम साल में पहले की तरह ही होगी। इसका मतलब है कि जो लोग अब कक्षा 10 और 12 में प्रवेश कर रहे हैं, उनके लिए 2022-23 शैक्षणिक वर्ष के अंत में बोर्ड परीक्षाएं एक बार आयोजित की जाएगी।
यह भी पढ़ें- पंजाब सरकार का बड़ा तोहफा, पहली जुलाई से मिलेगी 300 यूनिट मुफ्त बिजली
बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से 10वीं-12वीं की परीक्षा दो टर्म में आयोजित की जा रही है। नवंबर और दिसंबर 2021 के बीच हुई पहले टर्म की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। वहीं, दूसरे टर्म की परीक्षा 26 अप्रैल से आयोजित होगी। CBSE के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि बोर्ड ने महामारी के कारण होने वाली किसी भी अभूतपूर्व स्थिति को रोकने के लिए सत्र 2021-22 के लिए दो टर्म में परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया था। अधिकारी ने कहा कि बोर्ड ने स्कूलों से आवेदन प्राप्त करने के बाद सिंगल परीक्षा पैटर्न को बहाल करने का फैसला किया है। माना जा रहा है कि टर्म-2 की परीक्षा खत्म होने के बाद इसका आधिकारिक ऐलान कर दिया जाएगा।
बोर्ड की तरफ से दो टर्म परीक्षा का फॉर्मूला कोरोना वायरस की वजह से प्रभावित हुए अकादमिक सत्र की वजह से लिया गया था। अब, जब स्कूल 100 फीसदी क्षमता से काम कर रहे हैं, तो परीक्षा भी एक टर्म यानि कि एक साल में एक बार ही आयोजित की जाएगी। बोर्ड की तरफ से पिछले साल कोरोना के चलते सिलेबस में भी 30 प्रतिशत की कटौती की गई थी। एक टर्म की परीक्षा होने पर बोर्ड की तरफ से सिलेबस में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। यानि कि स्कूल 30 प्रतिशत कटौती वाले सिलेबस को ही पढ़ा सकेंगे। इसके अलावा 10वीं और 12वीं में पूर्व की तरह ग्रेडिंग सिस्टम भी लागू रहेगा।