-
Advertisement
हिमाचल में अब 28 सितंबर को होगी अगली कैबिनेट बैठक आउटसोर्स पर हो सकता है फैसला
शिमला। हिमाचल में विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Election) में मिशन रिपीट का सपना देख रही प्रदेश की बीजेपी सरकार (BJP Govt) हर वर्ग को खुश करना चाहती है। इसी के चलते प्रदेश सरकार कुछ ही दिनों के अंतराल में कैबिनेट की बैठकें कर रही है। बीते रोज हुई कैबिनेट बैठक में जहां कई विभागों में खाली पदों पर भर्ती करने का फैसला लिया गया था, वहीं कई स्कूल स्वास्थ्य संस्थान और आईटीआई के साथ ही डिग्री कॉलेज भी खोलने के बड़े फैसले लिए गए थे। इस कैबिनेट बैठक में आउटसोर्स पर भर्ती कर्मचारियों पर कोई फैसला नहीं हो पाया था। ऐसे में जयराम सरकार ने एक बार फिर कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting) बुलाई है। सीएम जयराम (CM Jai Ram Thakur) ने अब 28 सितंबर यानी बुधवार को कैबिनेट बैठक बुलाई है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल कैबिनेट: चिकित्सकों, पैरा मेडिकल स्टाफ और नर्सों की भी होगी भर्ती
इस बैठक में आउटसोर्स पर फैसला हो सकता है। जानकारी देते हुए संसदीय कार्य और कानून मंत्री सुरेश भारद्वाज (Minister Suresh Bhardwaj) ने बताया कि 27 सितंबर को आउटसोर्स कमेटी (Outsource Committee) की बैठक होगी। इस बैठक में अंतिम ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा। जिसे 28 सितंबर को होने वाली कैबिनेट बैठक में रखा जाएगा। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य आउटसोर्स कर्मियों (Outsource Personnel) को जॉब सिक्योरिटी प्रदान करना है। हालांकि आउटसोर्स के भविष्य को लेकर पूछे प्रश्न पर भारद्वाज ने कुछ स्पष्ट नहीं किया। बता दें कि हिमाचल में इस समय 35 हजार से अधिक आउटसोर्स कर्मी सरकारी विभागों में विभिन्न एजेंसियों के तहत कार्य कर रहे हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group