- Advertisement -
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Corona Virus)के चलते चीन के अलावा कई अन्य देशों में भी फ़ैल चुका है। ये वायरस एक इंसान से दूसरे में फ़ैल रहा है। इसी के चलते अब हैदराबाद के एक एनजीओ (NGO)ने मांग की है कि जब तक कोरोना वायरस का प्रकोप न खत्म हो जाए तब तक ड्रंकन ड्राइव टेस्ट पर रोक लगाई जाए। यानि एनजीओ के मुताबिक़, ड्रंकन ड्राइव की चेकिंग में ब्रेथालाइजर (Breathalyzer)का फिलहाल इस्तेमाल न किया जाए।
गौर हो, चीन से फैले कोरोना वायरस से अब तक 490 लोगों की जान जा चुकी है। चीन के बाद अब यह वायरस दुनिया के दूसरे देशों में भी फ़ैल रहा है। भारत में भी इस वायरस के तीन मामले सामने आए हैं। वहीं भारत में भी यह वायरस न फैले इसलिए वाडा नाम की एनजीओ ने हैदराबाद पुलिस कमिश्नर को पत्र लिख कहा है कि फिलहाल ब्रेथालाइजर का उपयोग वाहन चेकिंग के दौरान न किया जाए, क्योंकि कोरोना वायरस खांसी, छींक आदि से फैलता है। ऐसे स्थिति में ड्राइवर के नशे की चेकिंग के लिए मुंह में ब्रेथालाइजर लगाना खतरनाक साबित हो सकता है।
- Advertisement -