- Advertisement -
कांगड़ा। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक ( National agricultural and rural development bank) (नाबार्ड) (nabard) ने स्वयं सहायता समूह कार्यक्रम पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। यह कार्यशाला कछियारी स्थित एक होटल में हुई। इसमें जिला के करीब 15 गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यशाला में नाबार्ड जिला विकास प्रबंधक अरुण खन्ना ने नाबार्ड द्वारा चलाई गईं योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
पशुपालन विभाग से आए डॉ. मनीष ने पशुपालन संबंधि व कृषि विभाग से आए कमलजीत ने कृषि से संबंधित जानकारी दी। कार्यशाला में हिस्सा लेने आए सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने नाबार्ड द्वारा चलाई जा रहीं योजनाओं के प्रति आभार व्यक्त किया और योजनाओं को समयानुसार पूरा करने का आश्वासन दिया।
- Advertisement -