Home » News » NGT ने लगाई Delhi Govt को फटकार, 48 घंटों में पेश करो Action Plan
NGT ने लगाई Delhi Govt को फटकार, 48 घंटों में पेश करो Action Plan
Update: Monday, December 4, 2017 @ 4:51 PM
नई दिल्ली। एनजीटी ने राजधानी में वायु प्रदूषण से निपटने के तरीकों पर एक व्यापक एक्शन प्लान दाखिल नहीं करने को लेकर आज दिल्ली सरकार को फटकार लगाई। साथ ही, खराब वायु गुणवत्ता होने के बावजूद भारत-श्रीलंका क्रिकेट मैच कराने को लेकर अधिकारियों की भी आलोचना की। एनजीटी अध्यक्ष न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार ने विशेष आदेश के बावजूद रिपोर्ट दाखिल करने में आप सरकार के नाकाम रहने पर ऐतराज जताया। सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार ने कहा कि उसे एक्शन प्लान दाखिल करने के लिए और वक्त चाहिए क्योंकि मुख्य सचिव और पर्यावरण सचिव का हाल ही में तबादला हुआ है। अधिकरण ने सरकार को अगले 48 घंटों के अंदर रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया। जाहिर है कि एनजीटी ने 28 नवंबर को आप सरकार और चार पड़ोसी राज्यों- पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश तथा राजस्थान को प्रदूषण से निपटने पर एक एक्शन प्लान सौंपने को कहा था।

उधर,
केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने भी दिल्ली में मैच कराने को लेकर ही सवाल खड़े किए हैं। बोर्ड ने कहा कि अगर इस प्रकार के मौसम की आशंका थी, तो हेल्थ एडवाइजिरी क्यों नहीं जारी करवाई गई। दिल्ली की वायु गुणवत्ता को लेकर एनजीटी ने भी अधिकारियों की आलोचना की है। कहा जा रहा है कि शहर में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है, फिर भी सरकार हालात से निपटने में ढीला रवैया अपना रही है। भारत और श्रीलंका के बीच तीसरे टेस्ट मैच कराने को लेकर भी एनजीटी ने अधिकारियों की आलोचना की। इसमें धुंध की वजह से खलल पड़ी है। श्रीलंकाई टीम ने वायु की खराब गुणवत्ता की शिकायत की। इसके चलते भारत को पारी घोषित करने के लिए मजबूर होना पड़ा।