-
Advertisement
हिमाचल: अवैध खनन पर ऐसे लगेगी लगाम, NGT ने रणनीति की तैयार
ऊना। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में स्वां नदी में खनन को लेकर चल रहे विभिन्न मामलों को लेकर उच्चस्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (National Green Tribunal) में स्वां नदी में अवैध खनन (illegal mining) के लंबित मामले को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई और जिले में अवैध खनन गतिविधियों पर लगाम लगाने पर भी रणनीति तैयार की गई।
ये भी पढ़ें- हिमाचल: स्टेट मास्टर्स गेम में मंजू ने दिखाया कमाल, 60 वर्ष की आयु में जीते 5 गोल्ड मेडल
गौरतलब है कि जिला ऊना में अवैध खनन का मामला नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के पास पहुंचने के बाद उद्योग विभाग लगातार अवैध खनन पर लगाम लगाने के साथ-साथ खनन के अन्य मामलों को लेकर गांभीर हो गया है। इन्हीं मामलों को लेकर सोमवार को अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग आरडी धीमान की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। आरडी धीमान ने जिला में अवैध खनन पर नकेल कसने की दिशा में को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए और अधिकारियों के साथ खनन गतिविधियों को लेकर विचार-विमर्श भी किया। डीसी ऊना राघव शर्मा ने बताया कि बैठक के दौरान जिला में अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई करने के साथ-साथ खनन सामग्री से विकास कार्य प्रभावित न होने को लेकर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा जारी नियमों के तहत ही खनन गतिविधियां सुनिश्चित की जाएंगी।